महेश भट्ट बोले- मैं नहीं चाहता दुनिया मुझे अच्छे इंसान के रूप में याद करे, यूजर्स ने किया ट्रोल

Webdunia
रविवार, 19 जुलाई 2020 (15:28 IST)
सुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। कई सेलेब्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। करण जौहर, सलमान खान, आलिया भट्ट और महेश भट्ट को तो खासतौर पर उनके हर ट्वीट के बाद निशाने पर लिया जा रहा है।

 
हाल ही में कंगना रनौट ने सुशांत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं। कंगना के ऐसा कहने पर महेश भट्ट ने उन पर पलटवार करते हुए कई ट्वीट किए। हालांकि इन ट्वीट्स की वजह से लोग उल्टा महेश भट्ट का ही मजाक उड़ा रहे हैं। 
 
महेश भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं नहीं चाहता कि आने वाली पीढ़ी मुझे याद रखे। मैं नहीं चाहता कि दुनिया मुझे एक पवित्र शख्स के तौर पर याद करे। आप खुद को याद रखने के लिए सबकुछ करते हैं। आप चाहते हैं कि आपके नाम पर एयरपोर्ट, टिकट, स्मारक बनें। लेकिन स्थायित्व नामुमकिन है। स्थायित्व की खोज ही इंसान के लिए त्रासदी है। 
 
इसके साथ ही महेश भट्ट ने आगे लिखा, सच्चे शब्द साफ नहीं होते, मीठे शब्द सच नहीं होते। बुद्धिमान लोगों को अपनी बात साबित करने की जरूरत नहीं है, जिन लोगों को अपनी बात साबित करने की जरूरत है, वे बुद्धिमान नहीं हैं। महेश भट्ट ने इस ट्वीट के जरिए कंगना रनोट को जवाब दिया।
 
हालांकि महेश भट्ट अपने ही ट्वीट पर ट्रोल होने लगे। एक शख्स ने कहा, यहां कोई इतना भी वेवकूफ नहीं, जो तुम्हें अच्छा इंसान समझे। हमें तुम्हारी बेटी बिल्कुल पसंद नहीं, जो पृथ्वीराज चौहान को भारत का राष्ट्रपति बताती है।
 
वहीं एक और शख्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि परवीन बाबी से सुशांत राजपूत तक, तुम्हें हर चीज के लिए याद रखा जाएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, तुमको तो भगवान भी याद नहीं रखेंगे। तुम्हारा कर्म तो आएगा ही, इस जनम में न सही तो अगले जनम में। तुम्हारे पापों की सजा तुम्हारे बच्चे जरूर भुगतेंगे। 
 
बता दें कि कंगना ने एक इंटरव्यू में सुशांत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही करण जौहर, महेश भट्ट से पूछताछ ना किए जाने पर भी गुस्सा जाहिर किया है। कंगना ने कहा कि इन्हें सुशांत की मौत के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक इनसे पूछताछ नहीं हुई।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कॉमेडियन जाकिर खान ने स्टेज से लिया ब्रेक, बताया 1 साल से खराब है तबीयत

Bigg Boss 19 : करोड़पति सिंगर अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान, बोले- यहां सोने के लिए आए हो?

Bigg Boss 19 : सलमान खान ने लगाई फरहाना भट्ट की क्लास, बोले- पीस एक्टिविस्ट कहलाना बंद करें

बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पंजाब पहुंचें सोनू सूद, बोले- पूरी मदद करने की कोशिश करूंगा

जानिए क्यों राधिका आप्टे के पास नहीं है अपनी शादी की एक भी तस्वीर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख