मैदान और बड़े मियां छोटे मियां: किसने की कितनी कमाई?

अक्षय कुमार, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स की इन फिल्मों ने किया है फीका प्रदर्शन, लगा बॉलीवुड को झटका

WD Entertainment Desk
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (13:10 IST)
ईद पर रिलीज हुई अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी हैं जिससे बॉलीवुड को करारा झटका लगा है। इन दोनों फिल्मों से बहुत ज्यादा उम्मीद थी। वैसे भी 2024 अब तक हिंदी फिल्मों के लिए खास नहीं रहा है। 
 
मैदान 
बात करते हैं मैदान की। ईद होने के कारण इसे गुरुवार को रिलीज किया गया। प्रिव्यू और पहले दिन का कलेक्शन  मात्र 7.25 करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार को तो कलेक्शन बेहद नीचे आ गए और फिल्म ने 2.80 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। शनिवार को 5.65 करोड़ रुपये और रविवार को 6.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। इस तरह से चार दिनों में फिल्म ने मात्र 22.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में ही कुछ दर्शक मिले। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में हाल बेहाल रहे। फिल्म की तारीफ तो हो रही है, लेकिन वैसे दर्शक नहीं मिल रहे है। इससे साफ झलक रहा है कि दर्शकों को मैदान में ज्यादा रूचि नहीं है। 
 
बड़े मियां छोटे मियां 
दूसरी ओर बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन मैदान से तो बेहतर हैं, लेकिन ऐसे नहीं हैं कि खुश हुआ जाए। इस एक्शन फिल्म का अक्षय और टाइगर ने धुआंधार प्रचार किया था, लेकिन दर्शकों को आकर्षित नहीं किया जा सका।
 
फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.25 करोड़ रुपये और रविवार को लगभग 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती चार दिनों का कुल कलेक्शन 40 करोड़ रुपये तक पहुंचा। ज्यादातर दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई है। मैदान की तुलना में सिंगल स्क्रीन में फिल्म का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर है। 
 
कुल मिलाकर मैदान और बड़े मियां छोटे मियां का प्रदर्शन अब तक बॉक्स ऑफिस पर कमजोर है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, कार्तिक आर्यन ने हर जॉनर में दिखाई है अपनी बहुमुखी प्रतिभा

अजय देवगन के फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल पूरे, जब फूल और कांटे ने कर दिया था धमाका

कभी 12 लोगों के एक ही फ्लैट में रहते थे कार्तिक आर्यन, इतनी थी पहली कमाई

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख