Biodata Maker

विवादों के बाद ममता कुलकर्णी ने दिया महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा, बोलीं- मैं साध्वी ही रहूंगी

WD Entertainment Desk
सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (18:02 IST)
एक्ट्रेस से संन्यासी बनी ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महाकुंभ में अपना पिंड दान किया था। इसके बाद उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया था। ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर जमकर बवाल मचा था। इसके बाद लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया था। 
 
वहीं ममता कुलकर्णी को भी इस पद से निष्कासित कर दिया गया था। यह कार्रवाई अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने की थी। अब ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की घोषणा ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो शेयर करके की है।  
 
वीडियो में ममता कुलकर्णी ने कहा, मैं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरी, मैं इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में बीच में जो मुझे लेकर महामंडलेश्वर की उपाधि घोषित करने के बीच में जो प्रॉब्लम्स हो रही हैं, मैं एक साध्वी थी 25 साल से और मैं साध्वी ही रहूंगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mamta Mukund Kulkarni (@mamtakulkarniofficial____)

उन्होंने कहा, ये महामंडलेश्वर का जो सम्मान मुझे दिया गया था, वो एक प्रकार का वो सम्मान होता है, जिसने 25 साल स्विमिंग किया हो, उसको महामंडलेश्वर ये कहना कि आज के बाद तुम उस स्विमिंग का जो बच्चे आएंगे, उनको तुम ज्ञान देती जाना, इसलिए वो पदवी होती है। लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया कि जिसने 25 साल तप किया, बॉलीवुड तो 25 साल मैंने छोड़ा, मैं अपने आप गायब हुई, वर्ना मेकअप से, बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है।
 
ममता ने कहा, मेरी काफी चीजों को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं कि मैं ये क्यों करती हूं, वो क्यों करती हूं, नारायण तो सब संपन्न हैं। वो सब प्रकार के आभूषण धारण करके महायोगी हैं, भगवान हैं, कोई देवी देवता किसी प्रकार के श्रृंगार से कम नहीं, मेरे सामने सब आए, सब इसी श्रृंगार में आ गए थे। मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर होने से काफी लोगों को आपत्ति हो गई। चाहे वो शंकराचार्य हो। 
 
उन्होंने कहा, कोई कहता है कि शंकराचार्य ने कहा कि है कि ये जो दो अखाड़े हैं, इसके बीच में ममता फंस गई, मैं इन सब चीजों को देखकर ये कहती हूं कि मेरे जो गुरु हैं, जिनके सानिध्य में मैंने 25 साल घोर तपस्या की है, उनका नाम है श्री चैतन्य गगन गिरि महाराज, वो सिद्ध महापुरुष हैं। 
 
पैसों के लेन-देन को लेकर ममता ने कही यह बात 
जहां तक मेरे पैसे की लेन-देन की बात है, जब मुझे 2 लाख मांगे गए, मेरे सामने 3-4 महामंडलेश्वर थे, 3-4 जगद्गुरु थे, उसी कमरे के अंदर। जब मैंने कहा कि मेरे पास 2 लाख नहीं तो जय अम्बागिरी महामंडलेश्वर हैं, उन्होंने उनकी जेब से निकालकर 2 लाख रुपए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दिया था। लेकिन जो उसके ऊपर है कि 4 करोड़, 3 करोड़.. ये पैसों से नहीं होता है। ये घोर तपस्या और ध्यान से होता है।
 
ममता ने कहा, मैंने कुछ नहीं किया, ये सब मां चंडी है, जिसकी आराधना मैंने की है, अभी वो मुझे संकेत दे रही हैं कि मुझे इन सब चीजों से बाहर निकलना चाहिए। मुझे सामने से ये दिया गया था। मैं इस पदवी से बाहर जा रही हूं, इसको वापस कर रही हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

प्राइम वीडियो का सबसे हिट अनस्क्रिप्टेड शो बना ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’

जूटोपिया 2 का दमदार नया पोस्टर आउट, रिलीज के साथ ही शुरू हुआ रिकॉर्ड तोड़ धमाका

प्रत्युषा बनर्जी के निधन के 9 साल बाद एक्स-बॉयफ्रेंड ने खोला राज, बोले- एक्ट्रेस संग पिता करते थे बदतमीजी

तेरे इश्क में रिव्यू: कृति-धनुष की इंटेंस लव स्टोरी की चमक, कमजोर लेखन से पड़ी फीकी

'आज भी जी करदा है...'फिल्म 'इक्कीस' से धर्मेंद्र की आवाज में रिलीज हुई इमोशनल कविता

सभी देखें

जरूर पढ़ें

दिवाली पर लाल पटाखा बनीं शिल्पा शेट्टी, ग्लैमरस तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

दिवाली पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने फैंस को दिया गिफ्ट, बेटी दुआ का चेहरा किया रिवील, देखिए क्यूट तस्वीरें

ट्रेडिशनल लुक से पलक तिवारी ने जीता फैंस का दिल, दिवाली पर आप भी किजिए ट्राई

ईशा गुप्ता ने बोल्ड बिकिनी तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, देखिए एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक

जब फिल्म के लिए कंडोम चाटते नजर आए थे राजकुमार राव, सीन को CBFC ने करवाया था डिलीट!

अगला लेख