मसाबा गुप्ता ने बयां किया अपना दर्द, बोलीं- अपने रंग और माता-पिता के रिश्ते की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

Webdunia
गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (13:52 IST)
‍बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि बचपन में उन्हें अपने रंग और माता-पिता के रिश्ते की वजह से काफी बातें सुननी पड़ती थीं।

 
मसाबा ने बरखा दत्त को बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे कठिन समय उनके स्कूल और उसके बाद के दिन थे। मसाबा गुप्ता ने कहा, ऐसे दोस्त जिन्हें आप समझते हैं कि वह हमेशा आपके साथ हैं, उनकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मेरी एक दोस्त जिससे मैं जब भी पूछती थी कि क्या पहनूं या कौन सा खेल खेलूं? वो हर बात में मेरे स्किन कलर को बीच में ले आती थी। जो बहुत अजीब था।
 
मसाबा ने आगे बताया, मेरे स्कूल के कई लड़के मुझसे गाली देते थे, मैं छोटी थी मुझे इस शब्द का मतलब नहीं पता था। मैंने अपनी मां से जाकर इसके बारे में पूछा। मां ने मुझे एक किताब के जरिए यह बात समझाई। उन्होंने कहा कि इस शब्द का यह मतलब है और इसके लिए खुद तैयार रखो।
 
मसाबा ने अपने साथ हुए सबसे बुरे वाकये का जिक्र करते हुए कहा, लड़के मेरे बैग से मेरा अंडरवियर निकाल कर पूरी क्लास में उछालते घूमते थे। वह मेरे शॉट्स के साइज का मजाक बनाते थे, क्योंकि मैं लंबी थी। लड़के कहते थे कि क्या इसके शॉर्ट्स भी इसकी स्किन की वजह से काले हो गए हैं। मसाबा ने कहा कि आपको लगता है कि आप इससे उबर पाएंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता। 
 
गौरतलब है नीना और विवियन रिचर्ड्स 1980 के दशक में रिलेशनशिप में थे। इसी दौरान नीना ने मसाबा को जन्म दिया। हालांकि, विवियन और नीना ने शादी नहीं की। अलग होने के बाद विवियन ने मरियम से शादी कर ली, जबकि नीना 2008 में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा के शादी के बंधन में बंध गईं।
 
मसाबा ने भी 2015 में बॉलीवुड निर्माता मधु मंटेना से शादी कर ली, लेकिन मार्च 2019 में दोनों का कानूनी तौर पर तलाक हो गया। मसाबा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मराठा आंदोलन में फंसी कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, कहा- मुंबई में पहली बार लगी डर

करीना कपूर क्यों अलग हो गई थीं रितिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' से?

बॉक्स ऑफिस पर 'परम सुंदरी' का मॉडरेट प्रदर्शन, वीकेंड कलेक्शन 28.48 करोड़ रुपये

रेड कटआउट ड्रेस में दिशा पाटनी का सुपर बोल्ड लुक, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज

हीरो नहीं, शेफ अजय देवगन: काजोल ने बताया किचन का राज, पढ़कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाओगे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख