नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर भतीजी ने लगाया गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज

Webdunia
बुधवार, 3 जून 2020 (12:06 IST)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पूरा परिवार मुश्किलों से घिरता नजर आ रहा है। हाल ही में एक्टर की भतीजी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी भतीजी ने मीनाज पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। खबरों के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने बताया कि मैंने अपने अंकल के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत की है। उस वक्‍त मैं 9 साल की थी। मैं जब दो साल की थी, तब मेरे पैरंट्स का तलाक हो गया तो मेरी स्‍टेप मदर थीं। मुझे बहुत टॉर्चर किया गया। बच्‍ची थी तो यह समझ नहीं पा रही थी कि वह मेरे अंकल हैं लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि यह अलग तरह का टच था। मेरे साथ हिंसा भी हुई।

ALSO READ: श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी की सालगिरह पर जाह्नवी कपूर ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
 
नवाजुद्दीन की भतीजी की कोर्ट मैरेज हुई थी। उन्‍होंने कहा, 'शादी के बाद अब मेरे ससुरालवालों को परेशान किया जा रहा है। मेरे पिता और नवाज (बड़े पापा) भी शामिल थे, उन्‍होंने मेरे ससुरालवालों पर झूठे केस किए। अगर वे उस समय सख्‍ती दिखाते तो यह सबकुछ न होता। उन्‍होंने मुझ पर कभी विश्‍वास नहीं किया।
 
अब भी हर 6 महीने पर मेरे पिता केस फाइल करते हैं और मुझे यकीन है कि मेरी शिकायत के बाद भी वह कुछ न कुछ करेंगे। हालांकि, इसके लिए मुझे अपने पति का अब काफी सपॉर्ट मिला है। शारीरिक हिंसा के सभी सबूत मेरे पास हैं जो मैंने अपने पति को भेजे थे।
 
उन्होंने कहा कि नवाज बड़े पापा ने एक बार मुझसे पूछा कि मैं लाइफ में क्‍या करना चाहती हूं। इस पर मैंने उन्‍होंने बताया कि मेरे साथ क्‍या-क्‍या हुआ था और मैं मेंटली डिस्‍टर्ब महसूस कर रही हूं। इस पर उन्‍होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे लगा कि कम से कम बड़े पापा समझेंगे, वह दूसरे समाज में रहते हैं और उनकी दूसरी सोच होगी लेकिन उनका कहना था- चाचा हैं, ऐसा कभी नहीं कर सकते।
 
बता दे कि बीते कई दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। नवाजुद्दीन की पत्नी ने दावा किया था कि अभिनेता को महिलाओं की इज्जत करना नहीं आता है।
 

सम्बंधित जानकारी

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान का जश्न मनाती जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज, इस इन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख