नीरज पांडे ने अपने नए शो 'स्पेशल ऑप्स' के साथ जीता दिल

Webdunia
शनिवार, 28 मार्च 2020 (17:07 IST)
नीरज पांडे अपनी फिल्म निर्माण की दृष्टि से कथानक को बदलने में माहिर है। नीरज ने अपनी परियोजनाओं के साथ एक स्पेशल फोर्स यूनिवर्स का निर्माण किया है। और एक और कारनामा पेश करते हुए, निर्देशक अपनी वेब श्रृंखला 'स्पेशल ऑप्स' के साथ एक बार फिर आतंकवादियों के शिकार पर निकल पड़े है, जो अब एक प्रमुख ओटीटी मंच पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

 
नीरज पांडे ने दीपक किंगरानी और बेनजीर अली के साथ स्पेशल ऑप्स की रचना की है व सह-लेखक है और शिवम नायर के साथ निर्देशन का श्रेय साझा किया है, जिन्होंने इससे पहले स्पेशल फ़ोर्स पर आधारित फिल्म बेबी (2015) का निर्देशन किया था।

ALSO READ: शैलेन्द्र : चली कौन से देश गुजरिया तू सजधज के
 
फिल्म निर्माण में उनकी दमदार शैली के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा, 'इस स्पेस और शैली में कुछ भी बनाने की प्रक्रिया और कदम रखने का मतलब है कि आपको ठोस अनुसंधान करना चाहिए। अनुसंधान हमारे लिए बहुत अभिन्न है। जो लोग उस यूनिवर्स से संबंधित हैं, वह दस्तावेजों में बहुत ही दिलचस्पी रखते है। तो इस तरह की बातचीत जितनी अधिक होती है, उतनी अधिक जानकारी आपके पास होती है। यह उस दिशा में बड़ा कदम है। इसके बाद से, यह सब उस दिशा में सिर्फ बिल्डिंग ब्लॉक लगाने की तरह होता है।'

वही, जब नीरज से पूछा गया कि क्या वह एक स्पेशल फोर्स यूनिवर्स बनाने के लिए बेबी फ्रैंचाइजी को आगे ले जाने की योजना बना रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, मैं एक आसान मार्ग नहीं लेना चाहता हूं। मैं सही समय पर इसकी स्क्रिप्ट पर काम करूंगा जो फ्रैंचाइजी को आगे ले जाने के लिए तैयार होगी और ऐसे तंत्र का पता लगाऊंगा जो इसे मंथन कर सकता है।
 
शो 'स्पेशल ऑप्स' में के के मेनन की अगुवाई में एक शानदार कलाकार की टीम नज़र आएगी। मेनन ने एक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के कर्मचारी हिम्मत सिंह का किरदार निभाया है, जो यह मान रहा है कि भारत पर आतंकी हमले के पीछे इखलाक नाम का एक शख्स है। इसकी मनोरंजक कहानी के साथ, स्पेशल ऑप्स की शुरुवात 2001 के भारतीय संसद हमले के रीक्रिएशन के साथ होती है, जिसे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया जाता है। 
 
अपनी कलात्मकता और कौशलता के साथ, नीरज ने हमेशा पर्दे पर शानदार कहानियां पेश की हैं, और ऐसे किरदार दिए है जो अपनी बारीकियों व जटिलता के साथ दर्शकों के दिलों में एक विशेष जगह बना लेते है। स्पेशल ऑप्स को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया इस बात का सबूत है कि यह शो का बिंज वॉच के लिए परफ़ेक्ट है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

जाह्नवी की मां श्रीदेवी चाहती थीं कि बेटी एक्ट्रेस नहीं बल्कि ये बनें

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

श्वेता तिवारी की जवानी का राज: ग्रिल्ड चिकन और... जो आप सोच भी नहीं सकते

रोजाना 4 बजे क्यों उठ जाती हैं तमन्ना भाटिया? जान कर रह जाएंगे हैरान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख