शेमारू टीवी पर शुरू हुआ नया शो 'कर्माधिकारी शनिदेव', दिखेगी न्याय के देवता की एक असाधारण कथा

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (17:08 IST)
Karmadhikari Shanidev: ब्रह्मांड में अच्छाई और बुराई का संतुलन केवल तभी बनाए रखा जा सकता है जब कर्म के देवता शनिदेव लोगों का उनके कर्मों के अनुसार न्याय निर्धारित करें। इस चक्रव्यू को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए शेमारू टीवी अपना नया पौराणिक शो 'कर्माधिकारी शनिदेव' लेकर आया है।
 
भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव इन त्रिमूर्तियों से आशीर्वादित, सूर्यदेव और छाया के पुत्र शनिदेव से जुड़ी यह कहानी बताएगी की कैसे वे देवता और असुर के बीच की दुनिया के एक नाजुक संतुलन को बनाए रखते हुए न्याय के रक्षक बने। भारतीय पौराणिक कथाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा होने और भक्तों में से उनकाभय निकालने के लिए यह शो 11 दिसंबर से शुरू हो गया है। 
 
ट्रायंगल फिल्म कंपनी के बैनर तले निर्मित, 'कर्माधिकारी शनिदेव' शो शनिदेव के जीवन की अनकही कहानियों को उजागर करने का वादा करता है, जिसमें रामायण, भगवान विष्णु के विभिन्न अवतार, समुंद्र मंथन, पिप्लाद कथा, दशरथ और राजा हरिश्चंद्र जैसे महाकाव्यों के विभिन्न कथा सूत्र शामिल हैं। 
 
इन शो में शामिल अनुभवी कलाकारों की टुकड़ी में शनिदेव के किरदार के रूप में विनीत कुमार चौधरी, सूर्य देव (शनिदेव के पिता) के रूप में संदीप मोहन, संज्ञा और छाया (शनिदेव की मां) की भूमिका में सुहासी धामी, दामिनी (शनिदेव की पत्नी) के रूप में अपर्णा दीक्षित, हनुमान के रूप में दानिश अख्तर, देवी लक्ष्मी के रूप में देबलीना चटर्जी को शामिल किया गया है।
 
शो में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विनीत कुमार चौधरी ने कहा, मैं पहली बार एक पौराणिक शो निभाने जा रहा हूं और मैं स्क्रीन पर यह किरदार निभाने को लेकर खुदको भाग्यशाली मानता हूं। शनिदेव हमारा मार्गदर्शन करने और एक कम्पास के रूप में याद दिलाने का कार्य करते हैं कि 'जैसा बोओगे, वैसा काटोगे'। 'कर्माधिकारी शनिदेव' शो के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का एक शानदार अवसर मिला है जहाँ दर्शकों को शनिदेव के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके अस्तित्व के पीछे छिपे कारणों को उजागर किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, इस भूमिका को निभाते समय, भारी आभूषण पहनना मेरे किरदार की उपस्थिति में एक और अतिरिक्त परत जोड़ती है। मैं भाषा और संवाद को सही तौर पर दर्शकों तक पहुंचाने को लेकर तत्पर हूं। इस किरदार में प्रमाणिकता लाने को लेकर केवल मैं नहीं बल्कि क्रू से लेकर वेशभूषा तक के लोग मेहनत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह शो जरूर पसंद आएगा।
 
शो 'कर्माधिकारी शनिदेव' में अपनी आगामी भूमिका को लेकर उत्साहित अभिनेत्री सुहासी धामी ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, मैंने पहले भी पौराणिक किरदार निभाए हैं, लेकिन इस बार यह मेरे लिए दोहरी खुशी है क्योंकि मुझे 'कर्माधिकारी शनिदेव' शो में दो प्रमुख किरदार निभाने का मौका मिला है, जो है छाया और संज्ञा का है। स्क्रीन पर दो अलग-अलग किरदारों को चित्रित करने की इस चुनौती ने मुझे अपने अभिनय कौशल में अधिक सुधार लाने और बहुमुखी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का मौका दिया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर फिर उठे सवाल, फिल्म के प्रोड्यसूर ने सूचना प्रसारण मंत्री से की मुलाकात

फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर का दमदार टीज़र हुआ रिलीज: जंग, जज़्बा और बलिदान की कहानी

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को ऐसे बनाया जिम्मेदार: बजट से ज्यादा खर्च किया तो बर्तन धोने पड़ते थे

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

51 साल की उम्र में भी बेहद ग्लैमरस हैं काजोल, वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल हर आउटफिट में ढाती हैं कहर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख