द लंचबॉक्स की इला से लेकर एयरलिफ्ट की अमृता तक, निम्रत कौर के बर्थडे पर देखिए उनके दमदार किरदार

द लंचबॉक्स की इला से लेकर एयरलिफ्ट की अमृता तक  निम्रत कौर के बर्थडे पर देखिए उनके दमदार किरदार
WD Entertainment Desk
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (15:38 IST)
भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक, निम्रत कौर ने हमेशा अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से अलग रास्ता चुना है। उन्होंने अपने किरदारों के ज़रिए सादगी और गहराई को पर्दे पर उतारकर खुद को एक सशक्त अदाकारा के रूप में साबित किया है। 
 
निम्रत कौर की भूमिकाएं अक्सर जटिल और असाधारण होती हैं, जिससे उनकी अदाकारी का दायरा और भी व्यापक दिखता है। निम्रत कौर के जन्मदिन के अवसर पर, आइए नज़र डालते हैं उनके 5 सबसे प्रभावशाली किरदारों पर, जो गहराई, प्रामाणिकता और आकर्षण से भरपूर हैं।  
 
द लंचबॉक्स
निम्रत कौर ने इस फिल्म में इला नाम की एक मध्यमवर्गीय गृहिणी की भूमिका निभाई, जिसने उन गृहिणियों की जिंदगी को दिखाया, जिनकी आवाज़ अक्सर दबा दी जाती है। अपने पति से भावनात्मक जुड़ाव और पहचान की तलाश में, इला का एक अनजान शख्स से लंचबॉक्स की गलत अदला-बदली एक नया मोड़ ले आती है। इस किरदार के ज़रिए निम्रत कौर ने संवेदनशीलता और सादगी को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा।  
 
एयरलिफ्ट
फिल्म 'एयरलिफ्ट' में निम्रत कौर ने अमृता कटियाल की भूमिका निभाई, जो अक्षय कुमार के किरदार की पत्नी होने के साथ-साथ फिल्म की एक मज़बूत कड़ी भी बनीं। इस किरदार में उन्होंने न सिर्फ एक सशक्त गृहिणी का रूप दिखाया, बल्कि अपने पति के मिशन में उनका पूरा साथ देकर दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास का परिचय दिया। इस दमदार किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।  
 
सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो
इस थ्रिलर फिल्म में निम्रत कौर ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उन्होंने एक तेज़-तर्रार जांच अधिकारी की भूमिका निभाई, जो सजिनी शिंदे (राधिका मदान) नाम की एक स्कूल टीचर के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। अपने दमदार अभिनय, स्वाभाविक हाव-भाव और गहरी पकड़ के साथ उन्होंने इस फिल्म में जान डाल दी।  
 
होमलैंड
निम्रत कौर ने भारतीय सिनेमा से आगे बढ़कर अमेरिकी टीवी सीरीज़ 'होमलैंड' में भी अपनी जगह बनाई। इस शो में उन्होंने तसनीम कुरैशी नाम की पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट और बाद में डायरेक्टर जनरल की भूमिका निभाई। इस किरदार में उन्होंने एक चालाक, लेकिन अपने देश के प्रति निष्ठावान एजेंट का किरदार निभाया, जिसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।
 
द टेस्ट केस
वेब सीरीज़ 'द टेस्ट केस' में निम्रत कौर ने अपनी अदाकारी का एक नया रूप दिखाया। उन्होंने कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार निभाया, जो भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेज में शामिल होने वाली अकेली महिला होती हैं। वह एक ऐसे कठिन प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए संघर्ष करती हैं, जो महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में शामिल करने की परीक्षा बनता है। इस प्रेरणादायक भूमिका में निम्रत कौर ने अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया।
 
नए रास्तों पर चलने की हिम्मत
निम्रत कौर ने हमेशा पारंपरिक सीमाओं को तोड़ते हुए अपने करियर को नया मोड़ दिया है। उन्होंने कभी एक ही तरह के किरदारों में बंधकर नहीं रखा, बल्कि हर प्रोजेक्ट के साथ अपने अभिनय की नई ऊंचाइयों को छुआ। उनके दमदार किरदार और शानदार परफॉर्मेंस हमेशा याद रखे जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला

स्टार प्लस लेकर आ रहा होली का धमाकेदार जश्न, होली महासंगम का प्रोमो रिलीज

22 साल की छात्रा ने 18 करोड़ रुपए में बेची अपनी वर्जिनिटी, हॉलीवुड स्टार बना खरीदार

पसली में चोट लगने पर दर्द से कराह रहे थे सलमान खान, लेकिन नहीं रोकी बम बम भोले गाने की शूटिंग

रणबीर कपूर को इस वजह से पसंद नहीं होली खेलना, बताई थीं बचपन से जुड़ी डरावनी यादें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख