नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर प्रस्तुत कर रहा अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडवे की संगीतमय प्रस्तुति 'वेस्ट साइड स्टोरी'

संगीत, नृत्य और प्रेम के चाहनेवालों के लिए अवश्य देखने योग्य, थिएटर के इस ज़बरदस्त नाटक का मंचन 16 से 27 अगस्त के बीच किया जाएगा

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (17:24 IST)
West Side Story: अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुति 'द साउंड ऑफ म्यूज़िक' के सफल प्रदर्शन के बाद, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर भारत में ब्रॉडवे की एक और ग्रैमी और टोनी पुरस्कार विजेता संगीतमय प्रस्तुति - 'वेस्ट साइड स्टोरी' प्रस्तुत कर रहा है। ब्रॉडवे के दिग्गज निर्देशक, लोनी प्राइस द्वारा निर्देशित, विलियम शेक्सपियर के 'रोमियो एंड जूलियट' के इस आधुनिक रूपांतरण का मंचन 16 से 27 अगस्त के बीच – इस कल्चरल सेंटर के विश्वस्तरीय प्रदर्शन कला के स्थान – द ग्रैंड थिएटर में किया जाएगा।
 
इस मौके पर नीता अंबानी फाउंडर एवं चेयरपर्सन ने कहा, हमें इस बात की खुशी है कि हम एक और आइकॉनिक ब्रॉडवे म्यूजिकल, 'वेस्ट साइड स्टोरी' को पहली बार भारत लाने में सफल रहे हैं। यह भारत की सबसे अच्छी चीज़ों को दुनिया के सामने लाने के साथ-साथ दुनिया की सबसे अच्छी चीज़ों को भारत लाने की हमारी सोच को आगे बढ़ाता है।
 
उन्होंने कहा, प्यार का एहसास ही इस थियेट्रिकल की जान है - क्योंकि यही एहसास वह ताकत है, जो सीमाओं को पार करके अलग-अलग संस्कृतियों को एकजुट करती है। मैं NMACC के सभी साथियों को हमारे केंद्र को तहे दिल से सहयोग देने के लिए धन्यवाद देती हूं, साथ ही उन्हें कला और संगीत के माध्यम से प्रेम के इस उत्सव में हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करती हूं।
 
'वेस्ट साइड स्टोरी' 1950 के दशक के न्यूयॉर्क की सड़कों पर होने वाली जीवन को बदल देने वाली घटनाओं के दौर में दो युवा, अभागे प्रेमियों टोनी और मारिया की कहानी सुनाती है। इस कहानी को दोबारा से प्रस्तुत करने के जोशपूर्ण और भावुक तरीके में, अपर वेस्ट साइड में एक दूसरे के विरोधी गिरोह जेट्स (अमेरिकी) और शार्क्स (प्यूर्टो रिकन) के उस इलाक़े में प्रभुत्व के लिए आपस में लड़ने के चलते मुसीबत बढ़ जाती है, नायक-नायिका भी– जिनके सगे-संबंधी एक-दूजे के कट्टर दुश्मन हैं – एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। सदियों से चले आ रहे झगड़ों, विद्युती धुन, उस युग की सिनेमाई पृष्ठभूमि और नियति की दुखभरी बाधाओं चलते, यह एक कभी भी पुरानी न होने वाली कहानी है जो अवश्य रोमांचित कर देगी।
 
द ग्रैंड थिएटर के बेहतरीन ध्वनि से भरपूर क्षेत्र में पहली बार इस ज़बरदस्त प्रस्तुति का आनंद उठाया जा सकता है, जहां 34 कलाकारों का एक बेजोड़ समूह और 20 बेहद ख़ास संगीतकारों का एक लाइव ऑर्केस्ट्रा आपको भावनाओं के एक उतार-चढ़ाव भरे सफर पर ले जाता है – जो 'मारिया', 'टुनाइट', 'समवेयर', 'अमेरिका' जैसे अन्य सुपरहिट गीतों के द्वारा बेहद ख़ूबसूरती से और भी ख़ास बनाया जाता है।
 
इस संगीतमय प्रस्तुति का प्रीमियर 1957 में हुआ था, जबकि 2003 में बी.बी. प्रमोशन द्वारा तैयार किए गए टूरिंग प्रोडक्शन ने लगभग 30 देशों के 100 शहरों में 3 मिलियन से अधिक लोगों का दिल जीत लिया था। 2022 में, इस संगीतमय प्रस्तुति की ज़ोरदार सफलता का अगला अध्याय लिखने के लिए एक बिल्कुल नई अंतरराष्ट्रीय रचनात्मक टीम इसी बैनर के तहत प्रतिभाशाली लोनी प्राइस के नेतृत्व में काम करती आ रही है। 
 
लियोनार्ड बर्नस्टीन की अमर धुनों, जेरोम रॉबिंस के उत्कृष्ट नृत्य निर्देशन, प्रसिद्ध आर्थर लॉरेंट्स के द्वारा लिखे गए नाटक और अनेकों पुरस्कारों के विजेता, गीतकार स्टीफन सॉन्डहेम के सोचने पर मजबूर कर देने वाले बोलों का जश्न मनाने वाले, 'वेस्ट साइड स्टोरी' का यह प्रस्तुतिकरण ब्रॉडवे के मूल नृत्य-निर्देशन को प्रदर्शित करने वाला एकमात्र टूरिंग प्रोडक्शन है। इस नृत्य-नाटिका के अत्यंत प्रतिभाशाली नृत्य निर्देशक जूलियो मोंगे ने हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की ऑस्कर विजेता फिल्म के रूपांतरण के लिए सलाहकार के रूप में भी काम किया, जो 2021 में रिलीज़ हुई थी।
 
निर्देशक लोनी प्राइस, जो अपने नए प्रोडक्शन के साथ दर्शकों को 1950 के दशक के न्यूयॉर्क में ले जाते हैं, कहते हैं, हम मंच पर इस ख़ास प्रस्तुति में जान फूँक देना चाहते थे। इस समय में उपलब्ध साधनों का उपयोग करते हुए, परंतु जितना संभव हो सके असल कहानी के करीब रहते हुए, इसका एक पारंपरिक और सही तरीके से निर्माण करना। वेस्ट साइड स्टोरी एक सदाबहार प्रस्तुति है, जो हर तरह से आदर्श है। हमारा पूरा प्रयास था इस कहानी को यथासंभव सच्चाई और प्रामाणिकता के साथ चित्रित करना।
 
निर्माता, मार्टिन फ़्लोर का कहना है, बिना किसी संदेह के, भारत बेहद ख़ास प्रेम कहानियों की भूमि है, यह सचमुच एक अद्भुत और चमत्कारी स्थान है। हमें आशा है कि भारतीय दर्शक हमारी वेस्ट साइड स्टोरी को पसंद करेंगे और हम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हमारे उपस्थित होने का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

प्रसिद्ध गायिका अलका याज्ञनिक को सुनाई देना हुआ बंद, फैंस को लगा झटका

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर रिलीज, स्टार्ट-अप और एविएशन के डायनामिक वर्ल्ड पर आधारित

रितिक रोशन की मूवी 'लक्ष्य' के 20 साल पूरे होने पर सिनेमाघरों में होगी री-रिलीज

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

पिंक ड्रेस में दिशा पाटनी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, देखिए एक्ट्रेस का हॉट अवतार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख