पॉप गायक जॉर्ज माइकल का निधन

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (20:18 IST)
लंदन। ‘इफ यू वर देयर, ‘आई एम योर मैन’ और ‘इवनिंग शी वांट्‍स’ जैसे गीतों के साथ 80 के दशक में संगीत की दुनिया पर बादशाहत कायम करने वाले मशहूर ब्रितानी पॉप गायक जॉर्ज माइकल का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। ‘गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार उनके पब्लिसिस्ट के मुताबिक माइकल का निधन उनके घर हुआ। उनके प्रबंधक माइकल लिपमन ने बताया कि नींद में ही हृदय गति रूक जाने से माइकल का निधन हो गया।
माइकल के पब्लिसिस्ट ने अपने बयान में कहा कि हम बहुत दु:ख के साथ इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारे प्यारे भाई और दोस्त जॉर्ज का क्रिसमस के दौरान अपने घर पर निधन हो गया। उन्होंने कहा, परिवार ने इस कठिन और दु:खद समय में उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है। उनकी ओर से इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।  
 
थेम्स वेली पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन यह संदिग्ध नहीं है और वह पोस्टमार्टम होने तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। गायक का शव क्रिसमस की सुबह मला था। पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम किया जाना अभी बाकी है। पोस्टमार्टम होने तक इस पर थेम्स पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। 
 
‘वैम’ बैंड से प्रसिद्धि हासिल करने वाले माइकल ने ‘क्लब ट्रॉपिकाना’, ‘लास्ट क्रिसमस’, ‘केयरलेस व्हिस्पर’ और ‘फैथ’ माइकल जैसे कई प्रसिद्ध गीत दिए। मैडोना, रयान रेयनाल्ड्स, मीले सायरस, विलियम शैटनर, एलन डेजेनरस, रोबी विलियम्य जैसे तमाम हालीवुड सितारों ने ब्रितानी गायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
 
माइकल को बॉलीवुड ने दी भावभीनी विदाई : ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पॉप सुपरस्टार जॉर्ज माइकल के अकस्मात निधन पर करण जौहर, एआर रहमान, अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल, विशाल ददलानी, दीया मिर्जा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में शोक प्रकट किया है।
 
कला क्षेत्र के कई हस्तियों ने ट्‍विटर के माध्यम से इस ब्रिटिश पॉप गायक को श्रद्धांजलि अर्पित की और संगीत जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
 
ऑस्कर विजेता संगीतकार रहमान ने लिखा, ‘जॉर्ज माइकल की आत्मा को शांति मिलें..आपका संगीत हमलोगों के बीच हमेशा जिंदा रहेगा।’ फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि ‘जीवन की विडंबना..‘अंतिम क्रिसमस’ जॉर्ज माइकल की आत्मा को शांति मिले..आपके संगीत और ढ़ेर सारी यादों के लिए आपका धन्यवाद..’ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘क्योंकि आपने विश्वास जीता है..जॉर्ज माइकल को श्रद्धांजलि।’ 
 
उनके सर्वकालिक कई हिट गानों को याद करते हुए रामपाल ने लिखा कि अपने अंतिम क्रिसमस पर ‘विश्वास’ से अपनी ‘आजादी’ को पा लिया। ददलानी ने 2016 को दुखद साल बताया जिसमें रॉक बैंड ‘स्टेटस क्यो’ के मुख्य गिटार वादक रिक पैरफिट, डेविड बोई, लियोनार्ड कोहेन और प्रिंस बिड ने इस साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
 
उन्होंने लिखा कि स्टेटस क्यों के रिक पैरफिट और अब जॉर्ज माइकल भी..वास्तव में 2016 जैसा दुखद साल कोई नहीं रहा।’ उसी प्रकार से दीया मिर्जा ने पोस्ट किया, ‘2016 तुम मेरे बचपन के कई सारे आइकनों को दूर ले गए लेकिन जॉर्ज माइकल, डेविड बोई, लियोनार्ड कोहेन, प्रिंस का प्रभाव हमेशा रहेगा।
 
अभिनेत्री ट्‍विंकल खन्ना ने लिखा कि ‘वैम के पोस्टर..हमारे कमरे की दीवारों पर..जॉर्ज माइकल हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे।’गायक केके ने ट्वीट किया, जॉर्ज माइकल को श्रद्धांजलि। संगीत के लिए आपको धन्यवाद, जो हमेशा हमारे साथ रहेगा। गायिका सोना महापात्रा ने लिखा कि  एक कलाकार जिनकी आवाज में मनोरंजन के अलावा भी बहुत कुछ था। जॉर्ज माइकल एक ही था। (भाषा)
Show comments

थिएटर्स के बाद इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी तमन्ना भाटिया की हॉरर कॉमेडी अरनमनई 4

कल्कि 2898 एडी से भैरव एंथम हुआ रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग पगड़ी पहनकर प्रभास ने मचाया धमाल

शर्माजी की बेटी के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहीं ताहिरा कश्यप, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

शबाना आजमी ने की चंदू चैंपियन की तारीफ, कार्तिक आर्यन बोले- मुझे मेरी ईदी मिल गई

खतरों के खिलाड़ी 14 में स्टंट के दौरान कृष्णा श्रॉफ को लगी चोट

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख