Radhe vs Laxmmi Bomb: फॉक्स स्टार स्टूडियोज से नाराज हुए थिएटर मालिक, बोले- ‘आपने हमारी होली खराब की, अब हम आपकी ईद खराब करेंगे’

Webdunia
बुधवार, 11 मार्च 2020 (16:10 IST)
टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘बागी 3’ रिलीज हो चुकी है। लेकिन दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई थिएटर्स में अब भी ‘मरजावां’ और ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवेल’ जैसी पुरानी फिल्में फिर से दिखाई जा रही हैं। दरअसल, दिल्ली-यूपी क्षेत्र के कई सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स थिएटर मालिकों ने ‘बागी 3’ को थिएटर में नहीं दिखाने का फैसला किया है। लेकिन थिएटर मालिकों ने इस हफ्ते रिलीज हुई सबसे बड़ी रिलीज को थिएटर में नहीं दिखाने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? इसका जवाब हम आपको देते हैं।

‘बागी 3’ फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्दारा बनाई गई है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ भी फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्दारा बनाई जा रही है, जो इसी साल ईद पर रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर सलमान खान की ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के साथ होने वाली है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईद पर ‘राधे’ के साथ बॉक्स ऑफिस मुकाबले को ध्यान में रखते हुए फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने एसएस सिनेमा को ऑफर दिया कि यदि वे चाहते हैं कि ‘बागी 3’ उनके सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में रिलीज हो तो इसके लिए उन्हें ईद पर ‘लक्ष्मी बम’ को 4 शो देने होंगे। बता दें, दिल्ली-यूपी के लगभग 50 सिंगल स्क्रीन सिनेमा और कई मल्टीप्लेक्स का नियंत्रंण एसएस सिनेमा के पास है।

लेकिन फॉक्स स्टार स्टूडियोज के इस ऑफर को एसएस सिनेमा ने ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि यदि उन्हें ईद पर अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ नहीं मिली तो भी उनके पास सलमान खान की ‘राधे’ होगी। वे जानते थे कि इस फैसले से उन्हें होली पर काफी नुकसान होगा लेकिन वह एक मजबूत संदेश देना चाहते थे।
 

दिल्ली-यूपी क्षेत्र के एक इग्जिबिटर ने बताया कि इग्जिबिटर्स ऐसी ब्लैकमेलिंग से अब तंग आ चुके हैं। हम इग्जिबिटर्स समझते हैं कि दोनों ही फिल्में बहुप्रतिक्षित हैं और बड़ी संख्या में दर्शक जुटाने का दम रखती है इसलिए हम अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ और सलमान की ‘राधे’ को दो-दो शो देना चाहते थे। लेकिन अब हमने फैसला किया है कि हम सिर्फ ‘राधे’ को ही दिखाएंगे, ‘लक्ष्मी बम’ को एक भी शो नहीं देंगे। इतना ही नहीं, हम इस लड़ाई में और अधिक इग्जिबिटर्स को लाने की योजना भी बना रहे हैं।”

अगर फॉक्स स्टार स्टूडियोज अपने ऑफर में कुछ बदलाव कर दे और ‘बागी 3’ को सिंगल स्क्रीन्स पर वीकडेज में दिखाना चाहें तो क्या थिएटर मालिक भी अपना फैसला बदल देंगे। इस पर इग्जिबिटर ने गुस्से में कहा, ‘‘कोई चांस नहीं है। हम फॉक्स स्टार स्टूडियोज को सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि आपने हमारी होली खराब की, अब हम आपकी ईद खराब करेंगे।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कियारा आडवाणी का 'सीक्रेट बिकिनी लुक' War 2 में हुआ वायरल, क्या सच में CGI का इस्तेमाल हुआ?

अमिताभ बच्चन अब होस्ट नहीं करेंगे कौन बनेगा करोड़पति, सलमान खान लेंगे बिग बी की जगह!

78वें कान फिल्म फेस्टिवल में छाई फिल्म होमबाउंड, 10 मिनट तक मिला स्टैंडिंग ओवेशन

राजा शिवाजी से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे रितेश देशमुख, इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म

शाहरुख खान बने कैंडेरे के नए ब्रांड एम्बेसेडर, जब बॉलीवुड का बादशाह जुड़ा आधुनिक ज्वेलरी साम्राज्य से

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख