सैफ अली खान मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, संदिग्ध हिरासत में

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (11:22 IST)
मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान के आलीशान अपार्टमेंट में उन पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर की तलाश में मुंबई पुलिस ने 20 टीमें गठित की है। वहीं अब इस मामले में पुलिस को एक सफलता हासिल हुई है। सैफ पर हुए हमले के बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। 
 
 
बताया जा रहा है कि पुलिस संदिग्ध को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची है। इस शख्स का चेहरा बिल्कुल सैफ के अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध से मिलता है। घटना को 30 घंटे से अधिक समय बाद पुलिस को यह सफलता मिली है। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया था कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने तकनीकी डाटा एकत्र किया है, जिसमें यह भी शामिल है कि जब अभिनेता पर ‘सतगुरु शरण’ इमारत में स्थित उनके अपार्टमेंट में चोरी की कोशिश के दौरान हमला किया गया था, तब इलाके में कितने मोबाइल फोन सक्रिय थे।
 
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ता की मदद से खान के घर और इमारत से सबूत एकत्र किए गए हैं तथा हमलावर का पता लगाने के लिए मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई।
 
बुधवार को रात करीब ढाई बजे हुए हमले में 54 वर्षीय अभिनेता के गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक, इमरजेंसी सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं। सैफ अली खान अब भी अस्पताल में हैं।
 
सैफ अली खान के अलावा घर में काम करने वाली 56 वर्षीय स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप और एक घरेलू सहायक को भी इस घटना में ब्लेड से चोटें आई हैं। एलियामा फिलिप मामले में शिकायतकर्ता हैं। सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर, उनके दोनों बेटे - जेह और तैमूर सहित पूरा परिवार अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में थे।
 
पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे। फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था। फिलिप ने बताया कि हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, 'कोई आवाज नहीं'। मेड की चीख सुन कर सैफ एवं करीना बाहर आए। इसके बाद उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने जबरदस्ती घुसने या अभिनेता के फ्लैट में सेंध लगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि संभवत: रात में किसी समय चोरी करने के इरादे से वह अंदर घुसा था। हमलावर सीढ़ियों के जरिए भाग निकला और फरार हो गया।  है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सैफ अली खान मामले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, संदिग्ध हिरासत में

30 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर सैफ अली खान का हमलावर, आखिरी बार दिखा इस जगह

सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस

अनुपमा में आएगा बड़ा ट्विस्ट, अनुपमा और राही के सामने आई प्रेम के परिवार की सच्चाई, प्रोमो रिलीज

फिल्म क्रेजी के सेट से लीक हुई तस्वीरें, दिखा सोहम शाह का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख