Dharma Sangrah

सलमान खान ने नहीं लिया 'दबंग' के डायलॉग्स का क्रेडिट, आखिर क्या हैं अभिनव कश्यप के आरोपों की सच्चाई?

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 25 सितम्बर 2025 (16:01 IST)
निर्देशक अभिनव कश्यप बीते काफी समय से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर निशाना साध रहे हैं। अभिनव ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' का निर्देशन किया था। वह सलमान और उनके परिवार पर कई विवादित बयान दे चुके हैं। 
 
सलमान खान भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो तीन दशक से ज्यादा समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अपने चार्म, ह्यूमर, स्टाइल और अंदाज के साथ उन्होंने स्टारडम की एक मिसाल कायम की है। सलमान एक सुपरस्टार होने के अलावा, अपने गोल्डन हार्ट के लिए भी जाने जाते हैं।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
हाल ही में अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर दबंग फिल्म के डायलॉग्स बदलने का आरोप भी लगाया था। हालांकि, सच्चाई यह है कि सुपरस्टार ने फिल्म के डायलॉग्स में अपने बड़े योगदान के लिए खुद को क्रेडिट न देने का फैसला किया था।
 
एक पुराने इंटरव्यू में, अभिनव कश्यप ने कथित तौर पर सलमान खान द्वारा दबंग के डायलॉग्स बदलने की बात की थी। लेकिन जब इंटरव्यूअर ने उनसे पूछा कि वीर में सलमान खान को लेखक के रूप में क्रेडिट क्यों नहीं मिला, तो अभिनव ने जवाब दिया, 'यह आप सलमान से पूछिए।' 
 
कहना होगा कि यह डायरेक्टर की ओर से असम्मानजनक टिप्पणी थी, क्योंकि सलमान ने डायलॉग्स में अहम योगदान दिया था। आगे उसी इंटरव्यू में अभिनव ने खुद माना भी कि दबंग की आइकोनिक लाइनें जैसे '“इतने छेद कर दूंगा कि, कंफ्यूज हो जाओगे कि, सांस कहां से ले और पादे कहां से,' 'कमीने से याद आया,' और 'हम रॉबिनहुड पांडे हैं,' और कई दूसरे भी सलमान खान ने ही दी थीं। 
 
 
ऐसे में, अपने हालिया इंटरव्यू में अभिनव ने सलमान पर जो आरोप लगाए हैं, वे सुनने में बिल्कुल बेतुके और अजीब लग रहे हैं, जैसे किसी विक्षिप्त दिमाग वाले व्यक्ति ने कहे हों। 
 
खास बात यह है कि सलमान खान ने दबंग में कई यादगार डायलॉग्स को बिना कोई आधिकारिक क्रेडिट लिए ही जोड़ा, जबकि वह फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने राइटर्स को पीछे नहीं धकेला, जो सुपरस्टार की विनम्रता को दर्शाता है, जिसमें उन्होंने खुद से ज़्यादा अपनी टीम को महत्व दिया।
 
इसके अलावा, अभिनव कश्यप का इंडस्ट्री में कोई मजबूत आधार भी नहीं है, क्योंकि उनका व्यवहार काफी रूखा है। उन्होंने बिना वजह कई लोगों की आलोचना की है। उन्होंने रणबीर कपूर के करियर की सबसे खराब फिल्म 'बेशरम' का भी निर्देशन किया था। यह फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप थी कि उसके बाद किसी ने उन्हें काम नहीं दिया। इसलिए, बिना किसी ठोस वजह के सलमान खान पर की गई सारी आलोचना और नकारात्मक टिप्पणियां बिल्कुल गलत और बेबुनियाद हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का अगला शेड्यूल पुणे में हो रहा शुरू, ब्लॉकबस्टर सॉन्ग की होगी शूटिंग

सयानी गुप्ता ने 5 साल की उम्र में शुरू कर दिया था अपना करियर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर करती थीं काम

दोनों किडनी फेल, अब तो भगवान के धाम जाना है... एल्विश यादव से बोले प्रेमानंद महाराज, दी राधा नाम जप की सलाह

अमिताभ बच्चन के को-एक्टर प्रियांशु छेत्री की बेरहमी से हत्या, नशे में दोस्त ने ही ली जान

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के झगड़ों पर इस्माइल दरबार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दोनों इतने करीब थे...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

44 साल की शमा सिकंदर का बोल्ड बिकिनी लुक, सिजलिंग अंदाज से इंटरनेट का पारा ‍किया हाई

येलो आउटफिट में सुहाना खान का किलर अंदाज, भाई की डेब्यू सीरीज के प्रीमियर में लूटी लाइमलाइट

तमन्ना भाटिया की जवानी का राज: योग, डाइट और पॉजिटिविटी से कैसे बनाती हैं खुद को ग्लैमरस

उर्वशी रौतेला की जवानी और परफेक्ट बॉडी का राज: जानें क्या है उनका डाइट और वर्कआउट प्लान,

हॉटनेस के मामले में मां श्वेता तिवारी को टक्कर दे रहीं 24 साल की पलक तिवारी, देखिए तस्वीरें

अगला लेख