फायरिंग के बाद एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली को सताई सलमान खान की चिंता, मांगी बिश्नोई समाज से माफी

Salman Khan House Firing Case
WD Entertainment Desk
शनिवार, 11 मई 2024 (13:16 IST)
Somy Ali apologizes to Bishnoi society: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद हर किसी को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी उनकी सेफ्टी को लेकर काफी परेशान है। अक्सर सलमान खान पर धोका देने और मारपीट करने का आरोप लगाने वाली सोमी अब उनको लेकर‍ चिंता जाहिर कर रही हैं। 
 
इतना ही नहीं सोमनी अली ने सलमान खान की तरफ से बिश्‍नोई समाज से माफी मांगी है और उन्‍हें बख्‍श देने की गुजारिश की है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्‍यू में सोमी अली ने कहा, मैं कभी नहीं चाहती कि सलमान और उनका परिवार इस दर्द से गुजरे और मैं उनके लिए दुआ कर रही हूं। 
 
सोमी ने कहा, मैं अपने दुश्मन के लिए भी यह कामना नहीं करूंगी कि वह ऐसे दौर से गुजरे। मैं यही मानती हूं कि कोई भी इंसान ऐसी स्थिति का हकदार नहीं है, जिससे सलमान खान गुजर रहे हैं। मेरी दुआएं उनके साथ है। चाहे कुछ भी हो गया हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े।
 
एक्ट्रेस ने कहा, जब मुझे और मेरी मां को फायरिंग की घटना के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए। हमने प्रार्थना की उन्हें कुछ ना हुआ हो। किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। आज भी मैं गलतियां करती हूं। हम जब तक जीवित हैं गलतियां करते रहेंगे। 
 
सोमी ने कहा, लेकिन अगर आप किसी को मारने का प्रयास कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप सीमा पार कर रहे हैं। मैं किसी भी रूप में जानवरों के शिकार का समर्थन नहीं करती। लेकिन यह घटना कई साल पहले हुई थी। 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज के अनुरोध करना चाहती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं, कृपया उन्हें माफ कर दें। 
 
क्या है मामला जिसकी वजह से सलमान का दुश्मन बना लॉरेंस 
1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ भवाद गांव की तरफ शिकार करने के लिए गए थे। देर रात घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया। इस मामले में सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। 
 
राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने परिवार की तरह मानता है। वह काले हिरण की पूजा भी करते हैं। ऐसे में सलमान खान बिश्नोई समाज के निशाने पर आ गए। अप्रैल 2018 में सलमान खान को इस मामले में दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई। इसके बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की जान का दुश्मन बना हुआ है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

द भूतनी से मौनी रॉय, संजय दत्त और पलक तिवारी का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

भगवान राम से जुड़ी घड़ी पहनकर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, जानिए कितनी है कीमत

सीआईडी सीजन 2 में ऋषिकेश पांडे ने की इंस्पेक्टर सचिन के किरदार में वापसी, बताया अपना अनुभव

एक्शन और थ्रिल से भरा ग्राउंड जीरो का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन लॉन्च होगा फिल्म का टीजर

दिशा पाटनी ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, मिनी स्कर्ट पहन फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख