सलमान खान को नहीं पता था काले हिरण को पूजता है बिश्नोई समाज, एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं- लॉरेंस से मांगूंगी माफी

WD Entertainment Desk
सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (11:57 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी रही है। बीते दिनों लॉरेंस गैंग ने सलमान के करीबी दोस्त एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी थी। इसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा काफी टाइट कर दी गई है।
 
लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान से दुश्मनी की वजह काला हिरण केस को माना जाता है। दरअसल, 1998 में सलमान खान फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। इस दौरान सलमान खान के साथ फिल्म के अन्य स्टार का नाम काला हिरण के शिकार में सामने आया था। 
 
बिश्नोई समाज काला हिरण को भगवान की तरह मानता है। वहीं लॉरेंस भी बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वहीं अब सलमान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने दावा किया कि सलमान नहीं जानते थे कि ब्लैक बक को पूजा जाता है, बिश्नोई समाज के लिए वो हिरण पूजनीय है। 
 
आजतक संग बातचीत करते हुए सोमी अली ने कहा, सलमान उस चीज के लिए माफी क्यों मांगेंगे जिस चीज के बारे में उन्हें पता ही नहीं था। इसका कोई लॉजिक ही नहीं है। लोग कहते हैं कि सलमान बहुत घमंडी हैं और उनकी एक रेप्युटेशन है। आज मेरा उनसे या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बस ये नहीं चाहती हूं कि किसी भी स्टार की हत्या हो। 
 
सोमी ने कहा, जब सलमान को पता ही नहीं था कि ब्लैक बक को बिश्नोई समाज पूजता है। मैं लॉरेंस से बात करना चाहती हूं। मैं बिश्नोई से बात करना चाहती हूं क्योंकि वो 5 साल का था जब ये हुाअ था। उसे समझाने की जरूरत है। आप किसी बच्चे के दिमाग में ये डालोंगे कि सलमान ने तुम्हारे भगवान को मार डाल तो वो क्या समझेगा। वो अब 33 साल का है। उसे बैठ कर समझाने की जरूरत है। समलान क्यों माफी मांगेगा जब उसने कुछ किया ही नहीं। 
 
सोमी ने बताया कि मैं कई बार आउटडोर शूटिंग के दौरान सलमान के साथ शिकार पर गई हूं। 1998 की शूटिंग के दौरान वो मुझे साथ नहीं ले गए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि 'तुम जानबूझकर जोर से शिकार करोगी और जानवर भागने लगेंगे। मुझे खेल के तौर पर शिकार करना पसंद नहीं है। एक बार मैं नहीं गई, तो उसने जानवर को पकड़ लिया।
 
सोमी ने कहा, मैं जब नवंबर में वेकेशन पर भारत आऊंगी तो मैं चाहूंगी कि देवेंद्र जो बिश्नोई गैंग के लीडर है उनसे बात करूं। मैं लॉरेंस से सलमान के नाम पर उससे माफी मांगूगी। सलमान ने मुझसे कहा था कि वो नहीं जानते थे कि ब्लैक बक को बिश्नोई समाज पूजता था। वो 80 एकड का लैंड है, वहां बहुत लोग जाते हैं, ऐसा तो है नहीं कि सिर्फ सलमान ही आजतक गए हैं। तो सिर्फ इन्हीं के पीछे क्यों पड़ा है। वो सिर्फ पब्लिसिटी चाहता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

आयशा टाकिया ने 15 साल की उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम, 23 साल की उम्र में अचानक छोड़ दी इंडस्ट्री

सनी देओल से रणदीप हुड्डा तक, जाट की स्टार कास्ट को मिली इतनी फीस

स्विमिंग पूल किनारे मोनालिसा का सिजलिंग अंदाज, वेकेशन से शेयर की बोल्ड तस्वीरें

एटली, अल्लू अर्जुन और सन पिक्चर्स साथ ला रहे मेगा पैन-इंडिया फिल्म AA22 X A6

जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील मिलकर मचाएंगे धमाका, इस दिन से शुरू हो रही NTRNeel की शूटिंग

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख