अल्लू अर्जुन को कोर्ट से लगा झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (16:32 IST)
Allu Arjun sent to judicial custody: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलांगना पुलिस ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ मामले में सुबह गिरफ्तार किया था। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। 
 
इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। 
 
इसके बाद अल्लू अर्जुन को मेडिकल जांच के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया। अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया है। 
 
तेलंगाना हाईकोर्ट की न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी की अदालत में अल्लू अर्जुन को पेश किया गया था। कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है? इस पर सरकारी वकील ने ने बताया‍ कि दो दिन पहले कुल सात लोगों को ‍गिरफ्तार किया गया था। रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
 
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिय।
 
बता दें कि अल्लू अर्जुन भी इस हादसे से काफी दुखी है। उन्होंने मृत महिला के परिवार के लिए आर्थिक मदद का हाथ भी आगे बढ़ाया है। अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार की 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है। साथ ही घायल बच्चे के इलाज का पूरा खर्चा उठा रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन कोर्ट में पेश, क्या मिलेगी जमानत?

रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के किरदार में आएंगी नजर, यशराज फिल्म्स ने की मर्दानी 3 की घोषणा

Sima’s Song : इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ अफगानी औरतों के साहस और दोस्ती की बेमिसाल कहानी

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार

पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, टाइगर श्रॉफ की बागी 4 में आएंगी नजर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख