Biodata Maker

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर शिल्पा शेट्टी बोलीं- मुंबई पुलिस और न्याय व्यवस्था पर भरोसा

Webdunia
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (13:57 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। शिल्पा के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में जेल में बंद है। वही पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 

 
वही अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा शेट्टी ने एक बयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी ने एक लंबा-चौडा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा- हां, बीते कुछ दिन हर तरह से बहुत चुनौतियों भरे रहे। कई सारी अफवाहें और आरोप थे। मीडिया ने मुझ पर कई अनुचित आरोप लगाए और वेल विशर्स ने भी। बहुत सारी ट्रोलिंग/सवाल उठाए गए... न सिर्फ मुझ पर बल्कि मेरे परिवार पर भी। 
 
उन्होंने कहा, मैंने अपना पक्ष अबतक नहीं रखा है और इस केस में मैं ऐसा करना जारी भी रखूंगी क्योंकि ये विचाराधीन है, इसलिए मेरे नाम पर झूठी बातें करना बंद करे। एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी फिलॉसफी को फिर से दोहराती हूं, कभी सफाई मत दो, कभी शिकायत मत करो। मैं बस इतना कहूंगी कि जांच जारी है, मुझे मुंबई पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। 
 
शिल्पा शेट्टी ने लिखा, तब तक मैं आपसे निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर मेरा अनुरोध कर रही हूं कि बच्चों के लिए ही सही हमारी निजता की इज्जत कीजिए और आपसे प्रार्थना है कि किसी सूचना की सच्चाई की जांच किए बगैर कोई भी, किसी तरह की टिप्पणी ना करें। 
 
उन्होंने लिखा, मैं कानून का पालन करने वाली भारतीय और पिछले 29 सालों से काम करने वाली प्रोफेशनल महिला हूं। लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है और मैंने कभी किसी का भरोसा नहीं तोड़ा है। ऐसे वक्त में आप मेरे और मेरे परिवार के अधिकारों का सम्मान करें और इस समय हमें अकेला छोड़ दे। सत्यमेव जयते।
 
बता दें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर चुकी है। शिल्पा का कहना था कि उनके पति पोर्न नहीं, एरोटिक फिल्में बनाते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

स्ट्रैपलेस गाउन पहन पलक तिवारी ने किलर अंदाज में दिए पोज, बोल्ड तस्वीरें वायरल

43 साल की साउथ एक्ट्रेस ने तीसरी बार लिया तलाक, पोस्ट शेयर कर बोलीं- जिंदगी के बेहतरीन दौर से गुजर रही हूं...

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने रॉयल ट्रेडिशनल अवतार से मचाया तहलका, व्हाइट लहंगे में दिलकश अंदाज में दिए पोज

हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं प्रियंका चोपड़ा, 'वाराणसी' के लिए चार्ज की इतनी फीस!

ग्लोबल इंडियन बनीं दीपिका पादुकोण, देश की संस्कृति और परंपरा पर साझा की अपनी राय

दिवाली पर लाल पटाखा बनीं शिल्पा शेट्टी, ग्लैमरस तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

दिवाली पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने फैंस को दिया गिफ्ट, बेटी दुआ का चेहरा किया रिवील, देखिए क्यूट तस्वीरें

ट्रेडिशनल लुक से पलक तिवारी ने जीता फैंस का दिल, दिवाली पर आप भी किजिए ट्राई

ईशा गुप्ता ने बोल्ड बिकिनी तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, देखिए एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक

जब फिल्म के लिए कंडोम चाटते नजर आए थे राजकुमार राव, सीन को CBFC ने करवाया था डिलीट!

अगला लेख