राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर शिल्पा शेट्टी बोलीं- मुंबई पुलिस और न्याय व्यवस्था पर भरोसा

Webdunia
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (13:57 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। शिल्पा के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में जेल में बंद है। वही पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 

 
वही अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा शेट्टी ने एक बयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी ने एक लंबा-चौडा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा- हां, बीते कुछ दिन हर तरह से बहुत चुनौतियों भरे रहे। कई सारी अफवाहें और आरोप थे। मीडिया ने मुझ पर कई अनुचित आरोप लगाए और वेल विशर्स ने भी। बहुत सारी ट्रोलिंग/सवाल उठाए गए... न सिर्फ मुझ पर बल्कि मेरे परिवार पर भी। 
 
उन्होंने कहा, मैंने अपना पक्ष अबतक नहीं रखा है और इस केस में मैं ऐसा करना जारी भी रखूंगी क्योंकि ये विचाराधीन है, इसलिए मेरे नाम पर झूठी बातें करना बंद करे। एक सेलिब्रिटी के तौर पर मेरी फिलॉसफी को फिर से दोहराती हूं, कभी सफाई मत दो, कभी शिकायत मत करो। मैं बस इतना कहूंगी कि जांच जारी है, मुझे मुंबई पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। 
 
शिल्पा शेट्टी ने लिखा, तब तक मैं आपसे निवेदन करती हूं, खासकर एक मां के तौर पर मेरा अनुरोध कर रही हूं कि बच्चों के लिए ही सही हमारी निजता की इज्जत कीजिए और आपसे प्रार्थना है कि किसी सूचना की सच्चाई की जांच किए बगैर कोई भी, किसी तरह की टिप्पणी ना करें। 
 
उन्होंने लिखा, मैं कानून का पालन करने वाली भारतीय और पिछले 29 सालों से काम करने वाली प्रोफेशनल महिला हूं। लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है और मैंने कभी किसी का भरोसा नहीं तोड़ा है। ऐसे वक्त में आप मेरे और मेरे परिवार के अधिकारों का सम्मान करें और इस समय हमें अकेला छोड़ दे। सत्यमेव जयते।
 
बता दें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर चुकी है। शिल्पा का कहना था कि उनके पति पोर्न नहीं, एरोटिक फिल्में बनाते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

रेड 2 का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार टक्कर, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

सनी देओल ने जताई शाहरुख खान के साथ फिर से फिल्म करने की इच्छा, डर के समय हो गया था मतभेद

जाट, धर्मेन्द्र, बॉबी और आज के दौर की एक्शन मूवी के बारे में सनी देओल

फिल्म किंग में हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, निभाएंगी सुहाना खान की मां का किरदार!

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज, कश्मीर में फैले आतंकवाद की दिखी झलक

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख