Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

27 साल बाद मेजर कुलदीप बनकर पर्दे पर वापसी करने जा रहे सनी देओल, फिल्म बॉर्डर 2 की हुई घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 27 साल बाद मेजर कुलदीप बनकर पर्दे पर वापसी करने जा रहे सनी देओल, फिल्म बॉर्डर 2 की हुई घोषणा

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 जून 2024 (11:06 IST)
Film Border 2 announcement: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की पिछली रिलीज फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। यह साल 2001 में रिलीज 'गदर' का सीक्वल थी। इस फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल की साल 1997 में रिलीज फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
अब सनी देओल ने आखिरकार 'बॉर्डर' के सीक्वल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' का अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
 
वीडियो की शुरुआत सनी देओल के वॉइसओवर से होती है। वह कहते हैं, 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है वो फिर से।'
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन मेंलिखाल 'एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से... इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2।'
 
webdunia
'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को अनुराग सिंह निर्देशित करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से शुरू होगी। 
 
बता दें कि 'बॉर्डर' 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू और राखी समेत कई कलाकार नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। 'बॉर्डर' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत भूषण : 60 रुपये महीने पर मिली थी पहली फिल्म