Sushant Singh Rajput case: रिया के ड्रग्स चैट्स पर बोले वकील विकास सिंह- ‘पता लगाना जरूरी, क्या सुशांत को धोखे से दिया जा रहा था ड्रग्स’

Webdunia
बुधवार, 26 अगस्त 2020 (14:48 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में ड्रग्स का ऐंगल भी सामने आ रहा है। सुशांत केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट की डीटेल्स से पता चला है कि वह ड्रग्स का ‘इस्तेमाल और डीलिंग’ कर रही थीं। ईडी ने रिया के व्हाट्सऐप चैट की डीटेल्स सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई टीम और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दी हैं।

अब, रिया चक्रवर्ती के कुछ पुराने व्हाट्सऐप चैट सामने आए हैं, जिससे इस बात का खुलासा होता है कि वह सुशांत को कुछ ड्रग्स देती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव आर्या को लिखा था- ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें, तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। एक बार MDMA ही लिया था।’ एक अन्य मैसेज में रिया ने गौरव को पूछा था- ‘तुम्हारे पास MD है?’ यहां MD का मतलब Methylenedioxy methamphetamine माना जा रहा है, जो एक तरह का ड्रग्स है, जो कि काफी स्ट्रॉन्ग होता है।

वहीं, एक चैट सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा और रिया के बीच है, जिसमें मिरांडा ने लिखा- ‘हाय रिया, Stuff लगभग खत्म हो चुका है। क्या हम ये शोविक के दोस्त से ले सकते हैं? लेकिन उसके पास सिर्फ hash और bud है। ये चैट 17 अप्रैल 2020 की है।

फिर, 25 नवंबर 2019 को जया शाह ने रिया को मैसेज किया- ‘कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ चार बूंद डालो और उसे पीने दो। किक लगने के लिए 30 से 40 लगेंगे।’ माना जा रहा है कि इस चैट में ‘उसे’ सुशांत के ‍लिए इस्तेमाल किया गया है।

इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत के परिवार ने जब एफआईआर दर्ज करवाई तो उनके मन में यह शंका थी कि सुशांत को दवाओं का ओवरडोज दिया जा रहा था। हालांकि उस वक्त उन्हें लग रहा था कि ये ड्रग डॉक्टर्स ने सुशांत को दी थी। उन्होंने कहा कि सुशांत को कुछ ऐसा दिया जा रहा था, जिसका उन्हें पता नहीं था। इस वजह से उनकी असमय मौत हो गई। इस बात का पता लगाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में आ रहा है कि यह ड्रग बैन थी। अगर ऐसा है तो ये आत्महत्या को उकसाने और मर्डर की ओर ले जाता है।
 

वहीं, रिया के वकील सतीश मनेशिंदे ने कहा है कि यह चैट फर्जी है। उन्होंने कहा कि रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग का सेवन नहीं किया है। वकील ने कहा कि रिया कभी भी ब्लड टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अर्जुन रामपाल की हुई हाउसफुल 5 में एंट्री! पहली फिल्म में निभाया था मेजर का किरदार

cannes 2024 के रेड कार्पेट पर उतरे सिंगर किंग, बोले- एक महत्वपूर्ण मोड़ की तरह लगा...

क्या सारा अली खान ने कर ली सगाई? सोशल मीडिया पर किया जा रहा एक्ट्रेस के जल्द शादी करने का दावा

एक्स बॉयफ्रेंड ने लीक किया था पूनम पांडे का बाथरूम वीडियो, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Cannes Film Festival 2024 में Kiara Advani का डेब्यू, दिखाई अपने ग्लैमरस लुक की झलक

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख