अपने छोटे-से करियर में अलग-अलग जॉनर आजमाने वाले ताहिर राज भसीन बोले- कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाते हैं

अपने छोटे-से करियर में अलग-अलग जॉनर आजमाने वाले ताहिर राज भसीन बोले- कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाते हैं
Webdunia
गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (13:25 IST)
यंग एक्टर ताहिर राज भसीन ने अलग-अलग जॉनर में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरे हैं और एक टैलेंटेड आर्टिस्ट के रूप में उभरे हैं। बॉलीवुड में बेस्ट डेब्यू का खिताब दिलाने वाली अपनी पहली क्राइम ड्रामा फिल्म 'मर्दानी' से लेकर 'मंटो' जैसी बायोपिक, फोर्स 2 जैसी एक्शन थ्रिलर और छिछोरे जैसी सोशल ड्रामा फिल्मों में काम करके ताहिर ने साबित कर दिया है कि वह इक्सपेरीमेंट करने से नहीं डरते।

 
ताहिर राज भसीन की रिलीज होने वाली अगली दो फिल्में भी उतनी ही अलग हैं। एक तरफ उन्होंने स्पोर्ट से जुड़ी बायोपिक फिल्म '83' में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भूमिका निभाई है और दूसरी तरफ वह कॉमिक थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' के रीमेक में तापसी पन्नू के साथ नजर आ रहे हैं।
 
ताहिर का कहना है, मेरी राय में क्रिएटिव व्यक्ति होने के नाते आपको दिल की तड़प और बेचैनी का एक खास डोज मिलना ही चाहिए। मैं तरक्की की तलाश में रहता हूं और नए-नए जॉनर अनजान राहें दिखाते हैं, जो मुझे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाते हैं। सौभाग्य से इन अज्ञात राहों पर चलने का यह शानदार समय है, ऑडियंस नई-नई कहानियां पसंद कर रही है और उन एक्टर्स को सर-आंखों पर बिठा रही हैं जो इन कहानियों में जान डाल देते हैं।
 
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ताहिर कहते हैं, किसी क्राइम थ्रिलर से लेकर एक हल्के-फुल्के कॉलेज ड्रामा तक के विभिन्न जॉनरों को मिक्स कर पाना एक साहसिक एवं चुनौतीपूर्ण कदम रहा है। यह ऑडियंस के लिए चीजों को दिलचस्प और रोमांचक बनाए रखने के इरादे से एकदम जानबूझकर किया गया प्रयास था। इसका नतीजा यह हुआ कि एक एक्टर और एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए भी यह एक उत्तेजक अनुभव सिद्ध हुआ।
 
तापसी के साथ अपनी सुपर फ्रेश जोड़ी वाली अपेक्षित कॉमिक थ्रिलर के बारे में वह बताते हैं, मैं 'लूप लपेटा' पर काम शुरू करने को लेकर वाकई इक्साइटेड हूं। यह चालाकी और रोमांस के तड़के वाली एक सर्वोच्च फिल्म है। भूमिका की बात करें तो यह मेरे पहले किए गए काम के मुकाबले हल्का-फुल्का लेकिन कहीं ज्यादा एडवेंचरस रोल है और इसमें आने वाला नया मोड़ चीजों को दिलचस्प बना देता है। 
 
आज की ऑडियंस बेहद सजग व विकसित हो चुकी है और दरअसल वह गुणवत्ता वाली ऐसी कहानियां पसंद करती है, जिन्हें अलग ढंग से पेश किया गया हो। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को भी बहुत पसंद करेंगे। फिल्म को एलिप्सिस के अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग प्रोड्यूज कर रहे हैं, इसलिए मुझे पता है कि हम सुरक्षित हाथों में हैं। डायरेक्टर आकाश भाटिया अपनी स्टाइल की खास अमिट छाप छोड़ते हैं, जो इस फिल्म की अपील ही बढ़ाएगी।
 
ताहिर ने अब 83 जैसे बड़े प्रोजेक्ट हाथ में लेने शुरू कर दिए हैं और रन लोला रन के रीमेक में भी लीड रोल कर रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि इंडस्ट्री नतीजे देने के लिए उन पर दांव लगा रही है। वह कहते हैं, फिल्म '83' की शूटिंग धमाकेदार थी और इसमें मेरे काम करने की सबसे बड़ी वजह थी- उस स्केल और बारीकियों को महसूस करना, जिनको लेकर कबीर खान ने इस फिल्म की कल्पना की थी। 
 
हमने यूके में ट्रेनिंग करते हुए 3 महीने बिताए और उस देश के हर आइकॉनिक क्रिकेट स्टेडियम में शूटिंग करते रहे। किसी प्रोजेक्ट का साइज उस फिल्म को लेकर ऑडियंस के मन में बना पर्सेप्शन होता है। एक एक्टर के रूप आपको फिल्म बनने की प्रोसेस, स्टोरी और अपने रोल पर फोकस करना चाहिए। लूप लपेटा इस साल शुरू होने वाली एक बेहद मजेदार फिल्म साबित होने जा रही है और मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा हूं। शुरुआत में ही मैंने सीख लिया था कि चुनौतियों और उनसे पैदा होने वाली अपेक्षाओं से संचालित रहो, इसलिए मैं हमेशा इन्हें किसी प्रेरणा के रूप में देखता हूं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कॉमेडी और रोमांस से भरी वेब सीरीज दुपहिया के दूसरे सीजन की हुई घोषणा

सलमान खान की सिकंदर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा पलक तिवारी की रोमियो एस3 का ट्रेलर

गुरु रंधावा ने रिलीज किया अपना पहला स्वतंत्र एल्बम विदआउट प्रेजुडिस

सिल्क गाउन में सपना चौधरी का दिलकश अंदाज, इंटरनेट पर लगाई आग

बैकलेस गाउन पहन राशा थडानी ने दिखाई दिलकश अदाएं, हॉट तस्वीरें वायरल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख