आर्थिक तंगी के कारण 'द कपिल शर्मा शो' के कॉमेडियन ने खाया जहर, पड़ोसियों ने बचाई जान

Webdunia
गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (15:55 IST)
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर की मिमिक्री करने के लिए मशहूर कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। आर्थिक तंगी के कारण तीर्थानंद ने ये कदम उठाया। हालांकि, पड़ोसियों ने समय रहते तीर्थानंद को अस्पताल पहुंचा दिया और उनकी जान बचा ली।

 
खबरों के अनुसार तीर्थानंद ने 27 दिसंबर की शाम को जहर पिया था। चार दिन तक वह अस्पताल में रहे और अब उनकी हालत में पहले से सुधार है। तीर्थानंद कपिल शर्मा के शो में भी काम कर चुके हैं। 
 
एक इंटरव्यू में तीर्थानंद ने जहर पीने की बात कुबूल की है। आजतक को दिए इंटरव्यू में तीर्थानंद ने कहा, हां, मैंने जहर पिया था और मैं गंभीर हालत में था। आर्थिक तंगी के साथ-साथ मेरे घरवाले भी मुझे छोड़कर चले गए। मैं अस्पताल में था, लेकिन मेरी मां और भाई मुझसे मिलने तक नहीं आए। हम एक ही कॉम्प्लेक्स में रहते है और मैं यहां पिछले 15 सालों से रह रहा हूं, लेकिन मेरा परिवार मुझसे बात तक नहीं करता।

बॉलीवुड 2021 की बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, सेक्सी एक्ट्रेस चुनिए, सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें 
 
तीर्थानंद ने कहा, उन्होंने मेरे इलाज में एक पैसा तक खर्च नहीं किया। मैं कर्जे में हूं। अस्पताल से आने के बावजूद मैं घर पर अकेला रह रहा हूं। किसी के साथ इससे बुरा और क्या ही होगा। मां ने मुझसे अभी तक खाने के लिए भी नहीं पूछा है। जिससे मेरी शादी हुई है, वो एक डांसर है। हमारी एक बेटी भी है, लेकिन मेरी बीवी ने दूसरी शादी कर ली।
 
उन्होंने कहा, मेरी बेटी भी शादीशुदा है। उनके साथ मेरा कोई संपर्क नहीं है। खैर, मैं पुलिस से माफी मांगता हूं और अब मुझे काम की तलाश है। मैं अपने पैशन को फॉलो करूंगा।
 
बता दें कि तीर्थानंद को नाना पाटेकर का हमशक्ल कहा जाता है। वह कई शो में नाना पाटेकर की मिमिक्री करते हुए नजर आ चुके हैं। तीर्थानंद 'द कपिल शर्मा शो' में भी काम कर चुके हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

ऋतिक रोशन ने KGF बनाने वालों से हाथ मिलाया - अगली फिल्म से हिल जाएगी पूरी इंडस्ट्री!

फौजी 2.0 ने पूरे किए 100 शानदार एपिसोड्स, संदीप सिंह बोले- सशस्त्र बलों के लिए एक श्रद्धांजलि

इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, ओजी की शूटिंग से लिया ब्रेक

अनुष्का शर्मा का विराट कोहली की आत्मा और मन पर अनदेखा लेकिन गहरा असर

तारा सुतारिया की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री, इस यंग एक्टर को कर रहीं डेट!

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख