केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे लिएंडर पेस और दीपा करमाकर

Webdunia
गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (15:21 IST)
करिश्माई टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और जानी-मानी जिमनास्ट दीपा करमाकर ने अपने फैंस को खुश होने की कई वजह दी हैं और कई अवसरों पर देश को गर्व कराया है। दोनों अब केबीसी के आगामी कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पारंपरिक परिधानों में सजकर त्यौहार की उमंग जगाएंगे और बहुत-सी हंसी-मजाक करते हुए कुछ खुशनुमा पल गुजारेंगे।

 
इस मौके पर अमिताभ बच्चन अपने इन खास मेहमानों को यादों की गलियों में ले गए, जहां उन्होंने अपनी पहली जीत के अनुभव, अपनी उपलब्धियां, अपनी चुनौतियां और अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण पड़ाव याद किए।
 
जब बिग बी ने करमाकर से जानना चाहा कि क्या उन्हें याद है अटलांटा ओलंपिक 1996 में लिएंडर पेस ने कास्य पदक जीता था, तो उन्होंने जवाब दिया, सर मैं उस समय 3 साल की थी। इस जवाब पर शरमाते हुए पेस ने कहा, सर आज इन्होंने मुझे वाकई बूढ़ा महसूस करा दिया।
 
इस दौरान एक मस्ती भरे रैपिड-फायर राउंड में बिग बी ने पेस और करमाकर से उनकी पसंदीदा स्पोर्ट्स पर्सनालिटी, उनके चीट डे मील्स, उनके सबसे कड़े प्रतिद्वंदी, ट्रेनिंग की सबसे कठिन स्थिति आदि के बारे में भी पूछा। जब करमाकर से उनकी फेवरेट बॉलीवुड पर्सनालिटी के बारे में पूछा तो उन्होंने झट से जवाब दिया, रितिक रोशन और उन्होंने तुरंत यह भी जोड़ दिया, आप तो हो ही।
 
पेस ने बताया कि उनकी पसंदीदा बॉलीवुड पर्सनालिटी हमेशा से अमिताभ बच्चन ही रहे हैं। इन खेल सितारों ने कुछ ज्ञान की बातें भी बताईं। लिएंडर पेस ने एक सच्चे खिलाड़ी की स्टाइल में कहा, एक चैंपियन बनने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करना होता है, नहीं तो आप सिर्फ एक खिलाड़ी ही बने रहते हैं।
 
करमाकर ने भी बताया कि कैसे प्रोड्यूनोवा वॉल्ट, जिसे डेथ वॉल्ट भी कहा जाता है, में महारत हासिल करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल रहा है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने कोच से पूछा कि वो अपने मेडल जीतने की संभावना किस तरह बढ़ा सकती हैं, तो उन्हें बताया गया कि प्रोड्यूनोवा वॉल्ट से इसका हल निकाला जा सकता है, लेकिन वो बड़ा खतरनाक था।
 
करमाकर ने कहा, मैंने खतरनाक शब्द नहीं सुना। मुझे सिर्फ मेडल जीतना है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में एक सही दिशा लोगों को हमेशा सफल बनाती है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

हीरो ही नहीं विलेन का रोल निभाकर भी जॉन अब्राहम ने लूटी वाहवही

श्रद्धा कपूर का बॉस लेडी अवतार, तस्वीरें शेयर करके फैंस से पूछा यह सवाल

संगीत जगत से दुखद खबर आई सामने, शास्त्रीय गायक पंडित संजय राम मराठे का निधन

जाकिर हुसैन के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सेलेब्स ने जताया शोक

सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा तोहफा, रिलीज होगा सिकंदर का टीजर!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख