मंडला मर्डर्स से ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं वाणी कपूर, बोलीं- स्ट्रीमिंग पर अभिनेत्रियों को मिलती है बेहतर भूमिकाएं

WD Entertainment Desk
सोमवार, 7 जुलाई 2025 (12:35 IST)
नेटफ्लिक्स और वाय आर एफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित और विधा-सीमाएं लांघने वाली सीरीज 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। यह सीरीज न केवल एक रहस्यमयी, पौराणिक-क्राइम थ्रिलर है, बल्कि अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए ओटीटी पर पहला कदम भी है।
 
वाणी कपूर, जो अब तक बड़े पर्दे पर अपनी क्षमता दिखा चुकी हैं, इस बार एक कठिन और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा: मैं कुछ बेहद खास और चुनौतीपूर्ण तलाश रही थी ताकि मेरा ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो, और मंडला मर्डर्स जैसा प्लेटफॉर्म मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। 
 
उन्होंने कहा, मैं ऐसी कहानी का हिस्सा बन रही हूं जो शारीरिक और मानसिक रूप से मुझसे एक नया अवतार मांगेगी। यह एक ऐसी शैली है, जिसमें मैंने पहले कदम नहीं रखा था। यह निडर निर्णय मुझे गहराई, संघर्ष और संवेदनशीलता की नई परतों से रूबरू करा रहा है—और यही तत्व उत्कृष्ट कहानी कहने के लिए अहम हैं।
 
सीरीज के लेखक और निर्देशक गोपी पुथरन, जिन्हें 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी का श्रेय जाता है, उन्होंने दर्शकों को एक जटिल कयास-कथा में ले जाने का वादा किया है, जहां हर सुराग एक प्राचीन भविष्यवाणी की गहराई खोलता है। इसके साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसी प्रमुख कलाकारों का अभिनय इस कथानक को और वजन देता है।
 
वाणी ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में महिलाओं के लिए बेहतर अवसरों पर ज़ोर देते हुए कहा: मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है क्योंकि यहाँ अभिनेत्रिया' मीटियर —मजबूत और चुनौतीपूर्ण—रोल्स हासिल कर पाती हैं, जो थिएटराइज्ड फिल्मों में अक्सर नहीं मिलते, क्योंकि वे अधिकांशतः पुरुष कलाकारों के इर्द‑गिर्द रहते हैं।
 
उन्होंने इंडस्ट्री की बदलती तस्वीर पर भी कहा: एक नई लहर की अभिनेत्रियां पौरुष और गहराई से भरे चरित्र निभा रही हैं, यह दिखा रही हैं कि नरम भावनाएँ और अंतर्निहित ताकत साथ-साथ पर्दे पर फल-फूल सकती हैं। भारतीय अभिनेत्रियां अब बिना किसी रोक‑टोके एक्शन-थ्रिलर की अगुवाई वाली भूमिका निभा रही हैं, और यह बहुत जरूरी बदलाव है।
 
'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ की रचनात्मक साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है—पहला था 2023 में प्रदर्शित द रेलवे मैन। सीरीज का सह-निर्देशन मनन रावत द्वारा किया गया है और इसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रेप केस में आशीष कपूर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अजय देवगन ने किया धमाल 4 की रिलीज डेट का ऐलान, फिल्म की स्टारकास्ट से भी उठाया पर्दा

क्या कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा का शो? कॉमेडियन ने बताया कृष्णा अभिषेक संग हुई लड़ाई का सच

द दिल्ली फाइल्स का नाम बदलकर क्यों रखा गया द बंगाल फाइल्स, मिथुन चक्रवर्ती ने खोला राज

कांतारा: चैप्टर 1 का काउंटडाउन हुआ शुरू, मेकर्स ने शेयर की फिल्म की दमदार झलक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख