ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के फ्लेयर 2025 में चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय फीचर फिल्म बनी वी आर फहीम एंड करुण

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 4 मार्च 2025 (11:06 IST)
ओनिर, जो क्वीर कथा और इंडी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं, ने अपनी नई फिल्म वी आर फहीम एंड करुण के ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के प्रतिष्ठित ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के फ्लेयर 2025 (बीएफआई) में एकमात्र भारतीय फिल्म चयनित होने की घोषणा की है। 
 
यह फिल्म 20 और 22 मार्च को होने वाले 39वें एडिशन में स्क्रीन की जाएगी। ओनिर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह हमारे लिए एक बेहद खास मौका है, क्योंकि यह हमारी फिल्म का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर होगा और पहली बार किसी कश्मीरी भाषा की फिल्म, जो पूरी तरह से गुरेज, कश्मीर के बॉर्डर इलाके में शूट की गई है, इस फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Onir (@iamonir)

उन्होंने कहा, यह कश्मीर घाटी से पहली क्वीर लव स्टोरी भी होगी। फिल्म की कहानी गुरेज, कश्मीर में एक कंस्ट्रक्शन साइट के सिक्योरिटी गार्ड, करुण (केरल से) और एक स्थानीय कश्मीरी कॉलेज स्टूडेंट, फहीम के बीच पनपते रिश्ते को दिखाती है।
 
ओनिर ने इस उपलब्धि पर ज़ोर देते हुए कहा, मुझे गर्व है कि मेरी फिल्म के कश्मीरी कलाकार भी लंदन में स्क्रीनिंग का हिस्सा बनेंगे। मेरे लिए प्रतिनिधित्व बेहद जरूरी है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले आकाश मेनन (केरल) के अलावा, कश्मीरी कलाकार मीर तौसीफ, मीर सलमान, बशीर लोन और सना जावेद भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
प्रसिद्ध फिल्मकार दीपा मेहता, फिल्म वी आर फहीम एंड करुण को प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा, मुझे 'वी आर फहीम एंड करुण' को पेश करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। यह फिल्म मुझे गहराई से छू गई, क्योंकि इसमें प्यार, दोस्ती और कर्तव्य जैसे संवेदनशील विषयों को दिखाया गया है, जो एक राजनीतिक संघर्ष के बीच पनपते हैं। आज की दुनिया में हमें अपनी मानवता को याद रखना बेहद जरूरी है, और ऐसी फिल्में इस अंधेरे में रोशनी की किरण बनती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान ने जोरदार तरीके से किया गणपति बप्पा का स्वागत, कई सितारें आए नजर

गोविंदा सिर्फ मेरा है- सुनीता आहूजा ने अफवाहों को किया क्लियर, जानिए पूरा सच

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

जाह्नवी की मां श्रीदेवी चाहती थीं कि बेटी एक्ट्रेस नहीं बल्कि ये बनें

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख