'शिक्षा मंडल' का टीजर हुआ लॉन्च, एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले को उजागर करेगी सीरीज

Webdunia
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (14:37 IST)
किसी भी विद्यार्थी के लिए भी एक अच्छे भविष्य की सीढ़ी क्या होगी स्कूल खत्म करना और सुरक्षित भविष्य बनाने के लिए अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त करना। लेकिन भारत के हर कोने से जिसतरह के शिक्षा प्रणाली में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं, इसमें कोई मदद नही कर सकता। आश्चर्य की बात हैं कि क्या शिक्षा दिन के अंत में एक घोटाला है? और, अगर ऐसा है, तो क्या कोई रास्ता है इससे बाहर निकलने का?

 
ऐसे ही एक घोटाले पर प्रकाश डालते हुए, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज 'शिक्षा मंडल' ला रहे है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, यह शो स्थिति की गंभीर वास्तविकता को दर्शाता है। हाल ही इस सीरीज का टीजर लॉन्च हुआ है, जिसमें शिक्षा प्रणाली में हो रहे घाल-मेल के काले-चिट्ठे को बारीकी से उजागर किया गया हैं। 
 
शिक्षा मंडल के निर्देशक सैयद अहमद अफजल और प्रतिभाशाली कलाकार गौहर खान और पवन मल्होत्रा ने इस सीरीज को लेकर अपने विचार भी साझा किए हैं। पवन मल्होत्रा ने कहा, आशा एक ऐसी उम्मीद हैं जो किसी भी स्थिति से बचने में मदद कर सकती है। लेकिन, जब आप इस तरह के घोटालों के बारे में पढ़ते हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली चरमरा जाती है, तो मैं सोच भी नहीं सकता कि यह एक महत्वाकांक्षी छात्र के लिए क्या कर सकता है।  
 
पवन ने कहा कि ऐसे समय में हम केवल अपनी आवाज उठा सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि हम उनके लिए यहां हैं, भले ही यह एक वेब श्रृंखला के माध्यम से ही क्यों न हो। शिक्षा मंडल जैसा शो जो जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा, कुछ इसी तरह के घोटालों का खुलासा करने में विस्फोटक होने वाला है और उम्मीद है कि भारत में शिक्षा प्रणाली में बदलाव को प्रोत्साहित करेगा।
 
गौहर खान कहती हैं, मुझे दुनिया भर में भारतीयों की सफलता की कहानियों पर बहुत गर्व है, जिनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि भारत से है। हमारे यहां शिक्षा सबसे अच्छी है, फिर भी पूरी व्यवस्था के कुछ पहलू और बुनियादी शिक्षा पूरी करने में भी चल रहे घोटालों और कुछ लोगों के भ्रष्ट इरादों के बारे में परेशान करने वाली खबरें हमें झकझोर देती हैं। 
 
डायरेक्टर सैयद अहमद अफजल ने कहा, जब मैंने पहली बार कांसेप्ट सुना जो मुझे प्रोड्यूसर पीयूष गुप्ता और MX Player ने सुनाया तो मुझे काफी दिलचस्पी हुई उस दुनिया को उजागर करने में जहां शिक्षा के लिए लोग इतनी साजिशें रचते हैं और जो आज के वक़्त एक स्कैम बन चुका हैं। हमने फिल्में देखी, वेब शोज देखे  फिर ये सोचा कि शिक्षा मंडल को कैसे इन सबसे अलग बनाया जा सकता हैं। 
 
एक सामाजिक रूप से बेहद प्रभावशाली और महत्वपूर्व आज के सबसे बड़े घोटाले की कहानी और समान रूप से प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ 'शिक्षा मंडल' भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का खुलासा करेगा जो भारत में कमजोर छात्रों को प्रभावित करता है। यह एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ सैयद अहमद अफज़ल द्वारा निर्देशित है और इसमें गुलशन देवैया, गौहर खान और पवन मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं और जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जाएगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मृणाल ठाकुर की फिल्म डकैत का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सुभाष घई ने लगाई खलनायक के सीक्वल पर मुहर, पूरी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट

पार्क में दौड़ लगा रहे मुकुल देव को पहचानना भी मुश्किल, निधन के बाद सामने आया एक्टर का वीडियो

ऋषभ शेट्टी-सुकुमार से लेकर अल्लू अर्जुन-राजामौली तक, इन एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी को साथ देखने क फैंस कर रहे इंतजार

प्राइम वीडियो ने की क्राइम थ्रिलर फिल्म स्टोलन के प्रीमियर की घोषणा, कई फिल्म फेस्टिवल में मिल चुकी है सराहना

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख