Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जुन-मलाइका में दूरी बढ़ी या प्यार, फ्लैट बेचने का रहस्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें Malaika Arora
, गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (18:03 IST)
जैसे ही अर्जुन कपूर की जिंदगी में मलाइका अरोरा आईं, उन्होंने मलाइका के घर के पास ही 20 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीद लिया, ताकि जब मिलना हो दोनों मिल सके, लेकिन अब इस फ्लैट को अर्जुन ने 4 करोड़ का घाटा खाबर 16 करोड़ रुपये में बेच दिया, जिससे बातें होने लगी हैं। 

webdunia

 
कहा जा रहा है कि अर्जुन और मलाइका के बीच दूरी आ रही है जिसका ये परिणाम है। दूसरी ओर कहने वाले कह रहे हैं कि दोनों अब लिव इन में रह सकते हैं इसलिए अर्जुन ने फ्लैट बेच दिया। सच सामने आ ही जाएगा। 

webdunia

 
वैसे अर्जुन का यह फ्लैट बेहद शानदार था। इसमें स्पा, लाइब्रेरी, पुल, मिनी गोल्फ कोर्स तो था ही, साथ में सामने से समुंदर का नजारा भी दिखता था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झरने के पास जाते समय इन बातों का ध्यान रखें