जुनैद खान से लेकर पश्मीना रोशन तक, साल 2024 में इन नए चेहरों ने रखा बॉलीवुड में कदम

WD Entertainment Desk
रविवार, 29 दिसंबर 2024 (16:59 IST)
वर्ष 2024 में कई स्टार किड्स के साथ नवोदित कलाकारों ने डेब्यू किया। डेब्यू करने वाले कलाकारों ने न केवल अपनी काबिलियत साबित की, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान भी बनाई। इनमें आमिर खान के पुत्र जुनैद खान, श्रीदेवी-बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा, वरूण धवन की भतीजी अंजलि धवन, रितिक रोशन की चचेरी बहन और संगीतकार राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन, लक्ष्य, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल समेत अन्य शामिल हैं।
 
जुनैद खान 
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने यशराज बैनर तले बनीं अपनी पहली फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड में कदम रखा। एक पत्रकार की कहानी पर आधारित इस पीरियड ड्रामा ने जुनैद को अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका दिया। करसनदास मुलजी के रूप में उनका अभिनय सराहा गया था। फिल्म ने उनके अभिनय के लिए काफी ध्यान आकर्षित किया।
 
खुशी कपूर, सुहाना खान, अगस्तय नंदा, अदिति सहगल 
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज से खुशी कपूर, सुहाना खान अगस्तय नंदा, और अदिति सहगल ने डेब्यू किया। यह फिल्म अमेरिका की फेमस कॉमिक 'द आर्चीज' पर आधारित है। फिल्म का प्रोडक्शन टाइगर बेबी के तहत किया गया है। 
 
पश्मीना रोशन 
पश्मीना रोशन ने भी 2024 में बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड में काम किया, लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप रही। यह फिल्म शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म इश्क विश्क की सीक्वल है। इसी फिल्म से सीरियल महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान के पुत्र जिब्रान खान ने डेब्यू किया। उन्होंने करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान और काजोल के बेटे युवा क्रिश की भूमिका निभायी थी।
 
प्रतिभा रांटा
प्रतिभा रांटा ने आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं फिल्म 'लापता लेडीज' से डेब्यू किया। किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रतिभा ने जया नाम की लड़की का किरदार निभाया था। उनके अभिनय में काफी गहराई और भावनात्मक जटिलता देखने को मिली। 
 
नितांशी गोयल
बाल कलाकार के रूप में अपने सफल करियर के बाद नितांशी गोयल ने भी फिल्म 'लापता लेडीज' से डेब्यू किया। फूल के किरदार में उन्हें देखना दिलचस्प रहा। ग्रामीण परिवेश में एक युवा लड़की फूल कुमारी का उनका चित्रण दिल को छूने वाला और स्वाभाविक था।
 
अभय वर्मा
अभय वर्मा ने हॉरर-कॉमेडी ब्लॉकस्बस्टर फिल्म ‘मुंज्या’ से बतौर मुख्य अभिनेता डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनका किरदार और उसकी एक्टिंग कमाल था, जिसके लिए वह सबके फेवरेट बन गए। 
 
लक्ष्य
लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता लक्ष्य ने 2024 में करण जौहर निर्मित एक्शन से भरपूर थ्रिलर 'किल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक्शन हीरो के रूप में लक्ष्य सामने आए। इस फिल्म में उन्होंने एक निडर नायक का किरदार निभाया, जिसमें उनका शारीरिक कौशल और भावनात्मक गहराई दोनों ही देखने को मिले। उनकी दमदार फाइट सीक्वेंस और अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड के उभरते एक्शन स्टार के रूप में स्थापित किया। 
 
लिसा मिश्रा 
गायिका से अभिनेत्री बनीं लिसा मिश्रा ने वेब सीरीज़ कॉल मी बे से शानदार शुरुआत की। उन्होंने एक आधुनिक और स्वतंत्र महिला की जटिल ज़िंदगी और रिश्तों को बड़े ही संवेदनशील तरीके से पर्दे पर उतारा। अपनी सुरीली आवाज़ के लिए मशहूर लिसा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखते ही दर्शकों को प्रभावित किया। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और स्वाभाविक अभिनय ने क्रिटिक्स और दर्शकों को खूब सराहा।
 
ऋषभ साहनी 
ऋषभ साहनी ने फिल्म फाइटर में खलनायक का किरदार निभाकर साहसिक कदम उठाया। ऋषभ ने अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और गंभीर अभिनय से दर्शकों को चौंका दिया। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने खूब सराहा और इसे एक नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए मिसाल बताया। 
 
जानकी बोड़ीवाला
गुजराती सिनेमा की स्टार जानकी बोड़ीवाला ने फिल्म शैतान से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में जानकी ने अपने किरदार की मज़बूती और भावनात्मक पक्ष को बखूबी पेश किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

केसरी चैप्टर 2 मूवी प्रिव्यू: जलियांवाला बाग की अनकही कहानी​

जब रियल लाइफ में सनी देओल का हुआ गुंड़ों से सामना, फिर ऐसे सिखाया सबक

जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू असोपा पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- मेरे दोस्त से करती थीं पीठ पीछे बात...

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना की मन्नत हुई पूरी, बेटे के ठीक होने पर तिरुपति मंदिर में कराया मुंडन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख