जानिए बजट से पहले क्या होती है हलवा सेरेमनी, क्यों लॉक इन में चले जाते हैं अधिकारी

WD Feature Desk
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (13:48 IST)
Budget 2025 Halwa Ceremony significance: हर साल 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाता है। इस बार भी 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी की काफी चर्चा होती है। आइए जानते हैं क्या है हलवा सेरेमनी और क्यों यह बजट से पहले मनाई जाती है।

क्या है हलवा सेरेमनी?
हलवा सेरेमनी बजट के दस्तावेजीकरण के बाद मनाई जाती है। यह आयोजन बजट प्रेस में होता है। बजट प्रेस नॉर्थ ब्लॉक में नीचे बेसमेंट में है। यहां बड़ी कढ़ाही में हलवा बनता है और सब लोग हलवा खाते हैं। हलवा सेरेमनी में वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारी भाग लेते हैं। इस आयोजन के बाद बजट की छपाई शुरू हो जाती है।

क्यों मनाई जाती है हलवा सेरेमनी?
हलवा सेरेमनी का आयोजन बजट की तैयारी पूरी होने और वित्त मंत्री के बजट भाषण से पहले होता है। बजट बनाने में लगे लोगों की कई दिनों की मेहनत रंग लाती है, इसलिए एक उत्साह का माहौल रहता है। भारतीय परंपरा में कोई भी अच्छा काम होने पर मीठा खाने और खिलाने की परंपरा रही है। इसलिए हलावा खिलाकर बजट बनाने में लगे अधिकारियों का मुंह मीठा कराया जाता है।

10 दिनों तक नॉर्थ ब्लॉक में लॉक इन रहते हैं अधिकारी
हलवा सेरेमनी के बाद बजट छापने वाले 100 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक में ही रहते हैं। ये लोग 10 दिन तक नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं। ये लोग वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ही बाहर निकलते हैं। बजट से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक ना हो, इसलिए यह नियम है।

हलवा सेरेमनी का इतिहास
साल 2022 में कोरोना महामारी के समय प्रोटोकॉल को देखते हुए हलवा सेरेमनी नहीं मनाई गई थी। उस साल बजट का दस्तावेजीकरण भी नहीं हुआ था। बल्कि इसे डिजिटल रूप से पेश किया गया था। उस समय हलवा सेरेमनी के बजाय मिठाई बांटी गई थी। कोविड के बाद फिर से हलवा सेरेमनी का आयोजन होता आ रहा है।
ALSO READ: Union Budget 2025-26 : बीमा कंपनियों को बजट में स्वास्थ्य सेवा के लिए कर लाभ और रियायतों की उम्मीद
 
बजट की तैयारी और महत्व
बजट की तैयारी में कई महीने लगते हैं। वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात काम करके बजट को अंतिम रूप देते हैं। बजट में देश की अर्थव्यवस्था, टैक्स, योजनाओं आदि के बारे में महत्वपूर्ण घोषणाएं होती हैं।बजट देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसमें सरकार अपनी आय और खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है। बजट के माध्यम से ही सरकार देश की आर्थिक नीतियों का निर्धारण करती है। हलवा सेरेमनी भारतीय बजट प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल एक परंपरा है, बल्कि यह टीम वर्क का भी प्रतीक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए CM योगी, गला रुंधा, छलके आंसू, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का ऐलान

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, क्या किसी की साजिश, जांच में होगा खुलासा

Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर

श्रद्धालु 10 किलोमीटर पैदल चल रहे, रसूखदार दिखा रहे रुतबा, ये कैसी व्‍यवस्‍था, VIP कल्‍चर पर भड़के शंकराचार्य

मोदी ने लगाया कांग्रेस और आप पर 2 - 2 पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप, की कमल को वोट देने की अपील

सभी देखें

नवीनतम

लंबी खींचतान के बाद सुमित मिश्रा इंदौर BJP शहर अध्‍यक्ष, श्रवण सिंह चावड़ा को ग्रामीण की कमान

पन्ना में जेके सीमेंट फैक्टरी में बड़ा हादसा, 2 की मौत, 50 से अधिक घायल

झारखंड में 6 cyber अपराधी गिरफ्तार, एआई का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते थे

इंदौर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे कुंभ, विद्याधाम ने बताया कहां और किस हाल में हैं सभी

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे

अगला लेख