लंबी खींचतान के बाद सुमित मिश्रा इंदौर BJP शहर अध्‍यक्ष, श्रवण सिंह चावड़ा को ग्रामीण की कमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (13:23 IST)
लंबे इंतजार और खींचतान के बाद भाजपा ने शहर अध्‍यक्ष और ग्रामीण अध्‍यक्ष तय कर के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने सुमित मिश्रा को इंदौर शहर अध्‍यक्ष बनाया है। जबकि श्रवण सिंह चावडा को ग्रामीण अध्‍यक्ष की कमान सौंपी है।

बता दें कि राजनीति, चुनाव और जातिगत समीकरण के आधार पर इंदौर बहुत महत्‍वपूर्ण है। ऐसे में यहां शहर और ग्रामीण अध्यक्षों के नामों के फैसले में इतना वक्‍त लग गया। हालांकि इस देरी के पीछे राजनीतिक खींचतान भी बताई जा रही है। इंदौर विधानसभा की सभी नौ सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। इसके साथ ही लोकसभा चुनावों में भी इंदौर को देशभर के दूसरे क्षेत्रों से ज्‍यादा वोट मिले थे। ऐसे में यहां संगठन के लिए शहर और ग्रामीण अध्‍यक्षों के नामों को तय करना एक चुनौतीभरा काम था। हालांकि प्रदेश अध्‍यक्ष को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। प्रदेश अध्‍यक्ष के लिए अभी भी इंदौर में रस्‍साकशी का माहौल है।

मंत्री विजयवर्गीय-सिलावट में तकरार : बता दें कि संगठन की कई कोशिशों के बावजूद इंदौर के जिला अध्यक्षों के (BJP District President) पदों को लेकर उठापटक चल रही थी। इंदौर ग्रामीण में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) चिंटू वर्मा के नाम पर अड़े हुए थे। तो सिंधिया गुट के मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) अंतर दयाल के नाम की पैरवी कर रहे थे। इसी के अलावा दूसरा पेंच ये भी है कि कैलाश इंदौर ग्रामीण के साथ-साथ शहर में भी अपना आदमी चाहते थे। लिहाजा यहां पेच इतना फंस चुका था कि कई प्रयासों के बावजूद अंतिम सहमति नहीं बन पा रही थी। हालांकि अब भाजपा ने सुमित मिश्रा को इंदौर शहर अध्‍यक्ष बनाया है। जबकि श्रवण सिंह चावडा को ग्रामीण अध्‍यक्ष की कमान सौंपकर सारी राजनीतिक अटकलों पर विराम लगा दिया है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

CM मोहन यादव ने किया वीर भारत संग्रहालय का भूमि‍पूजन, बोले- 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा भव्‍य निर्माण

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

अगला लेख