4 नन्हे वैज्ञानिकों ने बनाई दुनिया की सबसे सस्ती और अनोखी स्वदेशी इलेक्ट्रिक कार, धूल-धुएं को भी करेगी फिल्टर

Webdunia
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (17:40 IST)
देश के इतिहास में पहली बार उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के 4 छोटे बच्चों विराज (11), आर्यव (09), गर्वित (12) और श्रेयांश (14) ने मिलकर एक टीम फोर नाम का एक समूह बनाया और प्रदूषण मुक्त गतिशीलता प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए दुनिया की सबसे सस्ती और अनोखी स्वदेशी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण किया। ये अनोखी गाड़ियां एक, दो एवं चार सीटर है।

मिलिंद राज के मार्ग निर्देशन में बच्चों की लगन एवं 7 से 8 माह अधिक प्रवास के परिणाम के रूप में तीन स्वदेशी एवं प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण हुआ।

रोबोटिक विशेषज्ञ मिलिंद राज के निर्देशन में दुनिया की सबसे सस्ती और अनोखी स्वदेशी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने वाले 4 नन्हे-मुन्ने वैज्ञानिकों से उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने मुलाकात की और उन्हे प्रोत्साहित किया।

विश्व में पहली बार किसी गाडी में सोलर हाइब्रिड डी एफ एस एवं अल्ट्रावायलेट नामक टेक्नालॉजी का उपयोग करते हुए इन गाड़ियों में धूल एवं धुएं को फिल्टर करने की टेक्नोलॉजी लगाई गई है जिससे जहां-जहां जाएगी उन स्थानों में हवा की धूल एवं धुएं को साफ (फिल्टर) करती जाएगी, जिससे वायु में धूल एवं धुएं का स्तर कम होगा, जिसका परिणामस्वरूप जनमानस के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

इसके साथ-साथ टीम के बच्चों के माध्यम से एक अच्छा संदेश भी प्रसारित होगा। मिश्र ने मिलिंद राज को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने इन बालकों को नन्हा वैज्ञानिक बना दिया। यह बच्चे आने वाले समय में बड़े वैज्ञानिक बनेंगे। इन बच्चों में जो बीज बोया है, कुछ नया करने के लिए कुछ ऐसा करने कि जो सामाजिक आवश्यकताओं को पूर्ति करने वाला है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर को क्लीन एयर में पहला पुरस्कार मिला है, यह लखनऊ शहर के लिए गर्व की बात है। इन बच्चों ने सभी के लिये एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि शहर को डस्ट फ्री सिटी बनाने के लिए डस्ट फिल्टरेशन सिस्टम कार में ही लगा दिया है।

यह कार चलने के साथ-साथ प्रदूषित हवा को भी साफ करेगी। उन्होंने कहा कि तकनीक का उपयोग प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी हो सकता है, साथ ही कौशल विकास के क्षेत्र युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। इन बच्चों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Global NCAP Rating : किआ कैरेंस को 3-स्टार और होंडा अमेज को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

9 सीटर में आ गई Mahindra Bolero Neo Plus, जानिए क्या है कीमत

Ola ने सस्ते किए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, जान लीजिए नई कीमतें

अगला लेख