Mahindra ने लॉन्च किया कार जैसा धांसू पिकअप ट्रक, 2 टन सामान लेकर दौड़ेगा, ऐप से ट्रैक होगी लोकेशन

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (18:11 IST)
Mahindra Bolero MaXX Pik-Up Range : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.85 लाख रुपए से शुरू होती है। ऐप से इसकी लोकेशन ट्रैक होगी। कंपनी ने यहां कहा कि ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज को ग्राहकों और ऑपरेटरों को एक कम कीमत पर फीचर और परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार किया गया है। नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज दो सीरीज में आ रही है - एचडी सीरीज (एचडी 2.0 लीटर, 1.7 लीटर और 1.7, 1.3) और सिटी सीरीज (सिटी 1.3, 1.4, 1.5 और सिटी सीएनजी)।

हल्की, अधिक कॉम्पैक्ट ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज पेलोड क्षमता, ईंधन दक्षता, सुरक्षा और बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए डिजाइन की गई है। नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज को 24,999 रुपए के न्यूनतम डाउनपेमेंट पर बुक किया जा सकता है। महिंद्रा ने आसान खरीद और ऑनरशिप एक्सपीरियंस के लिए फाइनेंस स्कीम भी पेश की है।
कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया’ पहल के लिए प्रतिबद्ध एक कंपनी के रूप में हम ऐसे प्रोडक्ट तैयार करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं जो न केवल ग्राहक केंद्रित हैं बल्कि भारत की आर्थिक वृद्धि में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं।

महिंद्रा में, हम लगातार अपने ग्राहकों के जीवन को समृद्ध बनाने का प्रयास करते हैं, उन्हें वर्सेटाइल वीकल देते हैं जो विकास और समृद्धि लाते हैं। पूरी तरह से नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज अत्याधुनिक सुविधाओं, बेजोड़ शक्ति, अधिकतम पेलोड क्षमता और उच्च माइलेज की पेशकश करती है, इसका वादा है कि ड्राइवरों के लिए हर सफर प्रोडेक्टिव और थकान-मुक्त रहेगा।

यह वास्तव में बेहतरीन गाड़ी की तलाश कर रहे किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है। इस प्रोडक्ट सीरीज के साथ हम ग्राहकों को अद्वितीय मूल्य देने और पिक-अप सेगमेंट में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने के लिए महिंद्रा की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए बहुत प्रसन्न महसूस कर रहे हैं।
 
इसके दो मॉडल में पेश किया गया है जिनमें 1.3 टन से 2 टन तक की क्षमता है। इस तरह दक्षता और उत्पादकता को अधिकतम किया जा सकता है, साथ ही डीजल और सीएनजी के विकल्प भी मिलते हैं।

प्रभावशाली ईंधन दक्षता की पेशकश करते हुए, 2 टन तक के पेलोड को पूरा करने के लिए टॉर्क और पावर को बढ़ाकर, इस एप्लिकेशन के लिए एम2डीआई इंजन को महत्वपूर्ण रूप से अपग्रेड किया गया है। साथ ही कार जैसी आईमैक्स कनेक्टिविटी तकनीक को एकीकृत किया है, जो अपने सेगमेंट में पहली है।

इन सभी खूबियों के संयोजन से नई बोलेरो मैक्स पिकअप रेंज ग्राहकों के लिए ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते हुए उनके लिए उत्पादकता को बढ़ाती है और उन्हें कमाई की क्षमता प्रदान करती है। Edited By : Sudhir Sharma
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

Tata Safari और MG Hector Plus को टक्कर देने आई 2024 Hyundai Alcazar, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

ईवी सब्सिडी वापस लेने और लीथियम आयन बैटरी को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी

क्या EV Subsidy खत्म करने वाली है मोदी सरकार, नितिन गडकरी ने दिया जवाब

ACKO Drive से कार खरीदने के 6 प्रमुख फायदे

अगला लेख