Chhath Puja 2023: इस छठ पूजा पीली साड़ी को करें 5 तरह से स्टाइल

Webdunia
Chhath Puja Yellow Saree : छठ पूजा (chhath puja 2023) पर छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है। पौराणिक महत्व के अनुसार जब श्रीराम और माता सीता 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तब तब रावण वध यानी ब्राह्मण हत्या के पाप से मुक्त होने के लिए उन्होंने ऋषि-मुनियों के आदेश पर राजसूर्य यज्ञ करने का फैसला लिया। पूजा के लिए उन्होंने मुग्दल ऋषि को आमंत्रित किया।

मुग्दल ऋषि ने माता सीता पर गंगाजल छिड़ककर उन्हें पवित्र किया। फिर सीता माता को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने का आदेश दिया। इसलिए छठ पूजा पर सूर्य देव की पूजा की जाती है। इस दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए पीले वस्त्र भी धारण किए जाते हैं। आप भी इस छठ पूजा 2023 में पीले रंग की साड़ी (yellow saree for chhath puja) को कुछ अलग हटकर तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इन स्टाइल के बारे में..

1. ब्लू ब्लाउज : आप अपनी पीली साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लू रंग के ब्लू के साथ भी वियर कर सकती हैं। इस ब्लू और येल्लो का कॉम्बिनेशन काफी यूनिक और एलिगेंट लगता है। साथ ही यह कलर सिंपल साड़ी को भी स्पेशल बना देता है। आप इस तरह की साड़ी में पर्ल ज्वेलरी वियर कर सकती हैं या ब्लू स्टोन ज्वेलरी भी इस लुक के साथ काफी अच्छी लगेगी।

2. पिंक और येलो : पिंक और येलो का कॉम्बिनेशन अपने आप में बेहद खूबसूरत और खास है। ये दोनों रंग साथ में बहुत अच्छे लगते हैं और आपको एक ब्राइट लुक देते हैं। पूजा में यह कॉम्बिनेशन शुभ भी माना जाता है। इस लुक के लिए गोल्ड ज्वेलरी बेहद खूबसूरत लगेगी और आपको क्लासिक लुक देगी।

3. पर्ल ज्वेलरी के साथ करें वियर : आप येल्लो ब्लाउज के साथ येल्लो साड़ी भी पहन सकते हैं लेकिन इस लुक को खास बनाने के लिए आप पर्ल ज्वेलरी वियर करें। यह लुक काफी एलिगेंट और लक्ज़री लगेगा। आप फुल नैक का हार पहनें और बड़े इयररिंग्स के साथ अपने लुक को बैलेंस करें। साथ ही बालों में सफ़ेद गजरा इस लुक को और भी खास बना देगा।

4. सफ़ेद ब्लाउज वियर करें : इस छठ पूजा 2023 कुछ अलग ट्राई करने के लिए आप सफ़ेद ब्लाउज के साथ भी साड़ी पहन सकते हैं। यह दोनों कलर साथ में काफी बैलेंस लगते हैं और आपके एक सेटल लुक देते हैं। इस लुक को कम्पलीट करने के लिए पर्ल या गोल्ड की ज्वेलरी पहनें जिससे आपका लुक एन्हांस हो जाएगा।

5. पर्पल ब्लाउज : पर्पल और येलो का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है। दोनों ही वार्म कलर हैं इसलिए दोनों साथ में बेहद अच्छे लगते हैं। आप पर्पल कलर के ब्लाउज के साथ येल्लो साड़ी ट्राई कर सकते हैं। बालों में गजरा इस लुक को जस्ट लूकिंग लाइक आ वाओ बना देगा। 
ALSO READ: Chhath Puja 2023: साड़ी नहीं सूट से बनाएं छठ पूजा खास

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

परीक्षा में सफलता के लिए स्टडी का चयन करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

Shani Gochar 2025: शनि ग्रह मीन राशि में जाकर करेंगे चांदी का पाया धारण, ये 3 राशियां होंगी मालामाल

2025 predictions: वर्ष 2025 में आएगी सबसे बड़ी सुनामी या बड़ा भूकंप?

Saptahik Panchang : नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह के शुभ मुहूर्त, जानें 25-01 दिसंबर 2024 तक

Budh vakri 2024: बुध वृश्चिक में वक्री, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

सभी देखें

धर्म संसार

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

Yearly rashifal Upay 2025: वर्ष 2025 में सभी 12 राशि वाले करें ये खास उपाय, पूरा वर्ष रहेगा शुभ

28 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

28 नवंबर 2024, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

मार्गशीर्ष अमावस्या पर पितरों को करें तर्पण, करें स्नान और दान मिलेगी पापों से मुक्ति

अगला लेख