Chhattisgarh: नारायणपुर में 40 लाख रुपए के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बड़े कैडर के माओवादियों के आत्ससमर्पण के बाद सरकार द्वारा उनको दी जा रही विभिन्न सुविधाओं से प्रभावित होकर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (16:41 IST)
11 Naxalites surrendered: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में 40 लाख रुपए के इनामी 11 नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण (surrendered) कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 7 महिला भी शामिल हैं।ALSO READ: नक्सलवाद के खिलाफ गृहमंत्री शाह ने दोहराया संकल्‍प, बोले- मार्च 2026 तक नक्सलियों का कर देंगे खात्मा
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर पुलिस, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के प्रयासों से जिले में 11 नक्सलियों सन्नू उर्फ मंगेश (38), संतु उर्फ बदरू वड़दा (35), जनिला उर्फ जलको कोर्राम (36), सुक्की मंडावी (25), शांति कोवाची (20), मासे उर्फ क्रांति (20), सरिता उसेण्डी (19), मंगती (25), देवा राम उर्फ कारू वड़दा (21), रतन उर्फ मुकेश पुनेम (21), और कला उर्फ सुखमती (20) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।ALSO READ: Maharashtra : गढ़चिरौली में 38 लाख के इनामी 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2022 से 53 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
 
लाखों के इनाम घोषित थे : उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सन्नू और संतु के सर पर 8-8 लाख रुपए, जनिला के सर पर 5 लाख रुपए, सुक्की, शांति, मासे और सरिता के सर पर 3-3 लाख रुपए का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मंगती, देवा और रतन के सर पर 2-2 लाख रुपए का तथा नक्सली कला के सर पर 1 लाख रुपए का इनाम है।ALSO READ: नक्सली हिंसा घटनाओं में आई 47 प्रतिशत की कमी, गृह राज्यमंत्री लोकसभा में दी जानकारी
 
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति, नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) के प्रचार-प्रसार और बड़े कैडर के माओवादियों के आत्ससमर्पण के बाद सरकार द्वारा उनको दी जा रही विभिन्न सुविधाओं से प्रभावित होकर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों का संगठन के विचारों से मोहभंग हुआ है तथा संगठन के भीतर आंतरिक मतभेद बढ़ रहे हैं।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में 32 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस की पहल लाई रंग
 
नक्सल मुक्त माड़ (अबूझमाड़) का सपना साकार हो रहा : पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा लगातार आत्मसमर्पण करने से क्षेत्र में नक्सल मुक्त माड़ (अबूझमाड़) का सपना साकार हो रहा है। इससे नक्सली संगठन को झटका लगा है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2024-2025 में अब तक कुल 92 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है। उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक में स्कूलों में सप्ताह में 6 दिन मिलेंगे अंडे और केले

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता बोलीं, मैं 'नायक' फिल्म के नायक जैसा कर रही हूं महसूस

सुनीता विलियम्स के बालों पर फिदा हुए ट्रंप, किया यह वादा

आतिशी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, महिलाओं को 2,500 रुपए देने का वादा पूरा करें

भरी हुई बंदूक के साथ विमान में चढ़ा किशोर, पूर्व बॉक्सर ने पकड़ा

अगला लेख