Chhattisgarh : कांकेर में सड़क दुर्घटना में 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (00:12 IST)
Kanker Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की चपेट में आने से मोटरसाइकलों पर सवार 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतकों की उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष है। पुलिस को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस की टीम को रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
 
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के अंतर्गत खंडी नदी के करीब एक स्कॉर्पियो वाहन ने दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकलों पर सवार दो युवतियों कामती कावड़े, प्रियंका निषाद और तीन युवकों सेवन कुमार, चोकेश्वर प्रजापति और एक अन्य की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष है।
ALSO READ: झारखंड के बोकारो में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 3 घायल
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर जा रहा एसयूवी आज जब खंडी नदी के करीब पहुंचा तब उसने सामने से आ रही दो मोटरसाइकलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकलों पर सवार दो युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस की टीम को रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। रास्ते में घायल युवक की भी मौत हो गई।
ALSO READ: राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, अनेक घायल
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एसयूवी के चालक को पकड़ लिया है। जब यह दुर्घटना हुई तब वाहन चालक शराब के नशे में था तथा तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी

अगला लेख