Biodata Maker

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर में 7 नक्सली गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 20 अप्रैल 2025 (00:10 IST)
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने प्रेशर बम विस्फोट के आरोपी 3 नक्सलियों तथा बीजापुर जिले में 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने प्रेशर बम विस्फोट के आरोपी तीन नक्सलियों तथा बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने प्रेशर बम विस्फोट के आरोपी तीन नक्सलियों तथा बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि चार अप्रैल को नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानागांव के निवासी राजेश उसेंडी, रामलाल कोर्राम और आसपास के गांव के लगभग 25 से अधिक ग्रामीण फूलझाड़ू तोड़ने मरकुड़-जड्डा गांव के जंगल की ओर गए थे।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में नक्‍सलियों से मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर, 14-14 लाख का था इनाम
उन्होंने बताया कि जब ग्रामीण जंगल में थे तब प्रेशर बम की चपेट में आने से राजेश उसेंडी और रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें उपचार के लिए नारायणपुर लाया जा रहा था तब राजेश उसेंडी की मृत्यु हो हो गई जबकि घायल रामलाल कोर्राम को अस्पताल में भर्ती किया गया।
 
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तब घटना में नक्सली बंडू धुरवा उर्फ सोनू (27), झुरू महाय (35) और जूरू नुरेटी (22) के शामिल होने के संबंध में जानकारी मिली। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को जांगला थाना से जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड और ‘बस्तर फाइटर’ के संयुक्त दल को माटवाड़ा और कुपमेटा गांव की ओर गश्त में रवाना किया गया था।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 16 नक्सली ढेर
अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों जितेन्द्र कश्यप (26), छोटू कश्यप (23) और पांडू सोढ़ी (24) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के कब्जे से टीफिन बम, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार और अन्य सामान बरामद किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह सुरक्षाबलों ने उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नड़पल्ली गांव के जंगल में घेराबंदी कर एक नक्सली लच्छू ताम्बू (31) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नक्सली से विस्फोटक सामान बरामद किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold ने लगाई ऊंची छलांग, 2 हफ्ते के हाईलेवल पर दाम, चांदी में भी आई तेजी, बैंक ऑफ अमेरिका का बड़ा बयान

SIR में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कौनसा फॉर्म भरें और उसके साथ कौनसे दस्तावेज लगेंगे

Delhi blasts के बीच नूंह से वकील गिरफ्तार, ISI को देता था खूफियां जानकारियां

Aadhaar अपडेट के नए नियम लागू, UIDAI ने जारी की 2025 की नई गाइडलाइंस, बदले डॉक्टूमेंट्‍स के नियम

दिल्ली ब्लास्ट : NIA ने गिरफ्तार किया एक और आतंकी, क्या है उसका अल फलाह यूनिवर्सिटी से कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के प्रदूषण से CJI सूर्यकांत की बिगड़ी तबीयत, कई इलाकों में AQI 400 पार

वैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवाद : भाजपा श्राइन बोर्ड के साथ, क्या बोले सीएम उमर

Weather Update : केरल और तमिलनाडु समेत कई राज्‍यों में चक्रवाती तूफान का अलर्ट, जानिए कैसा है देशभर का मौसम

LIVE: सुप्रीम कोर्ट पहुूंचा दिल्ली में प्रदूषण का मामला, 1 दिसंबर को सुनवाई

शेयर मार्केट में बंपर उछाल, सेंसेक्स 86000 पार, निफ्टी 14 माह बाद ऑल टाइम हाई

अगला लेख