चौंकाने वाली हार के बाद महिला TT टीम में फिर विवाद, पुरुष कोच बना कारण

Webdunia
सोमवार, 1 अगस्त 2022 (17:12 IST)
बर्मिंघम:भारतीय टेबल टेनिस टीम में फिर से नया विवाद पैदा हो गया है और इस बार यह उसके राष्ट्रमंडल खेलों के अभियान के बीच में सामने आया है।

महिला टीम स्पर्धा में मौजूदा चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में भाग ले रहे भारत को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया ने उलटफेर का शिकार बनाया। दोनों टीमों में इतना अंतर था मलेशिया के कुछ खिलाड़ी तो विश्व रैंकिंग में भी शामिल नहीं हैं।

भारतीय टीम की नामित महिला कोच अनिंदिता चक्रवर्ती नॉकआउट चरण के इस मैच के दौरान अनुपस्थित रही, जिससे कई सवाल उठने लगे। उनके बजाय पुरुष टीम के कोच एस रमन कोर्ट के पास में बैठे हुए थे।

भारतीय टेबल टेनिस संघ का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति के एक सदस्य एसडी मुदगिल ने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं होना चाहिए था। महिलाओं के मैच के दौरान महिला कोच को ही उपस्थित होना चाहिए था। मैं इस मामले में टीम के साथ बात करूंगा।’’

मुदगिल को टीम मैनेजर के रूप में भारतीय टीम के साथ बर्मिंघम में होना चाहिए था लेकिन खेल मनोचिकित्सक गायत्री वर्ताक को टीम से जोड़ने के लिए वह भारत में ही रुके रहे।

रमन पुरुष खिलाड़ी जी साथियान के निजी कोच हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबला जब बेहद कड़ा हो गया था तब रमन को रीत ऋष्य को कोचिंग देते हुए देखा गया।

इस अप्रत्याशित हार के बाद मनिका बत्रा की अगुवाई वाली टीम यहां तक कि मीडिया से बात करने के लिए भी नहीं रुकी जो कि इस तरह की बड़ी प्रतियोगिताओं में मानक प्रोटोकॉल होता है।

रमन ने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘यह बेहद करीबी मुकाबला था। हमारे लिए संयोजन पूरी तरह से भिन्न था। एक रक्षात्मक खिलाड़ी, एक बाएं हाथ का खिलाड़ी और दाएं हाथ का खिलाड़ी का संयोजन हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था। लड़कियों ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आज का दिन हमारा नहीं था।’’
 

मलेशिया जैसी कम रैंक की टीम से हारी थी भारत

मनिका को जिसने हराया वह नहीं थी शीर्ष 800 में

गौरतलब है कि स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुआई वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ 2-3 की शिकस्त के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा से बाहर हो गई।

शनिवार को ग्रुप चरण के मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला टीम को अंतिम आठ के मुकाबलों में मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मनिका ने एक एकल मैच जीता जबकि दूसरा गंवाया।

रीथ टेनिसन और श्रीजा अकुला की महिला युगल जोड़ी को पहले मैच में 1-3 (7-11 6-11 11-5 6-11) से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय टीम शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई। मनिका ने हालांकि कड़े एकल मुकाबले में यिंग हो को 3-2 (11-8 11-5 8-11 9-11 11-3) से हराकर भारत को बराबरी दिला दी।

अकुला ने इसके बाद युगल की हार की भरपाई करते हुए दूसरे एकल में ली सियान एलिस चैंग को 3-0 (11-6 11-6 11-9) से हराकर भारत को 2-1 से आगे किया। मनिका ने हालांकि केरेन लाइन के खिलाफ 0-3 (6-11 3-11 9-11) की शिकस्त के साथ मलेशिया को बराबरी हासिल करने का मौका दे दिया।

मलेशिया ने इस लय का फायदा उठाया और यिंग हो ने टेनिसन को निर्णायक मुकाबले में 3-2 (10-12 11-8 6-11 11-9 11-9) से हराकर भारतीय टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में जीते गए अपने खिताब का बचाव करने की कवायद में लगी महिला टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और फिजी को समान 3-0 के अंतर से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप दो के मैच में गयाना को 3-0 से हराकर अंतिम 8 में अपना स्थान पाया था लेकिन मलेशिया ने गत विजेता को चौंका दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

CSK के हेड कोच Stephen Fleming को बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन ठीक करने की जरुरत, 8 मैच में चौथी हार

ऑस्ट्रेलिया ने नहीं दिया कॉंट्रेक्ट तो मारे 63 गेंदो पर 124 रन, स्टॉइनिस की नजरें अब T20I विश्वकप पर

Happy Birthday Sachin Tendulkar : अपना खाता खोलने के लिए सचिन को तीन मैच तक इंतजार करना पड़ा था

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत की मेजबानी करने पर तुला पाकिस्तान, सामने रखी यह शर्त

IPL 2024 : KKR में बिताए समय पर पछतावा करते हैं कुलदीप यादव

अगला लेख