100 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात, फिर मनाया जन्मदिन...

अवनीश कुमार
सोमवार, 17 मई 2021 (15:09 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक 100 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से जंग जीत ली और वहीं इस परिवार की 4 पीढ़ी ने कोरोना को चारों खाने चित कर दिया और घर पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला का धूमधाम से जन्मदिन मनाया। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हिम्मत और विश्वास को टूटने मत दीजिए और जज्बे को बनाए रखें, जीत हमारी ही होगी और करोना को हारना ही पड़ेगा।

ALSO READ:  विश्व में कोरोना से 16.30 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 33.79 लाख से अधिक लोगों की मौत
 
चार पीढ़ी ने मिलकर कोरोना को हराया: बीते दिनों 100 साल की दादी सरदार कौर और परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित हो गए थे, लेकिन परिवार ने उनका साथ नहीं छोड़ा। वो हर कदम पर दादी के साथ दीवार की तरह खड़े रहे। पौत्र विक्रांत चौधरी सहित वधू नीशू चौधरी ने दादी की पूरी देखभाल की और इस देखभाल का ही नतीजा है कि दादी ने ठीक होने के बाद 100वें जन्मदिन का केक काटा। दादी के ठीक होने पर परिवार ने उनका 100वां जन्मदिन मनाया। न सिर्फ दादी बल्कि परिवार के अन्य 5 सदस्यों ने भी कोरोना को मात दे दी। दूसरे शब्दों में हम कहें तो इस परिवार की 4 पीढ़ी ने एकसाथ मिलकर कोरोना को शिकस्त दे दी।
 
जीने के आत्मविश्वास ने हराया कोरोना को: अपना अनुभव बताते हुए परिजनों का कहना है कि करीब 15 दिन बहुत गंभीर संकट में गुजरे, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। कोरोना पर जीत के बाद दादी ने कहा कि वो अपनी मेहनतकश जिंदगी, सक्रियता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की वजह से ये जंग जीती हैं।



वे कहती हैं कि इलाज के दौरान उन्होंने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और घर वालों का भी हौसला बढ़ाती रहीं। इससे पहले 90 वर्षीय कैलाशपति कोरोना को मात देकर घर लौट चुकी हैं। 90 वर्षीय दादी भी इस जंग को जीतकर एक ही बात कहती नजर आई थीं कि बस इस बीमारी को दिमाग पर हावी मत होने दीजिए। ये आपका कुछ नहीं कर पाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस

अगला लेख