कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भोपाल में 1000 बिस्तरों वाला कोरोना क्वारंटाइन सेंटर शुरू

विकास सिंह
रविवार, 9 मई 2021 (21:41 IST)
भोपाल। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों के लिए राजधानी भोपाल में 1000 बिस्तरों वाला कोविड क्वारंटाइन सेंटर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जिला भाजपा की ओर से 1000 बिस्तर वाले माधव सेवा केन्द्र कोरोना क्वॉरंटाइन सेंटर को लोगों को समर्पित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के समय में माधव सेवा केंद्र वरदान सिद्ध होगा। यह कोविड केयर सेन्टर समाज के ताकत का प्रतीक है। जो संकट के समय सेवा करने आगे आती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आव्हान पर पूरे देश में व्यापक स्तर पर सेवा के कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल में यह सेंटर बनाया गया है। होम आईसोलेट घर में रहने से अन्य परिवार को भी संक्रमण फैलने का डर रहता है इसलिए यह सेंटर वरदान सिद्धहोगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है, जल्द ही ‘मध्यप्रदेश जीतेगा, कोरोना हारेगा',  वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  के आव्हान पर कोरोना संकट के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन अभियान -2 के माध्यम से लोगों की सेवा के लिए समाज के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

1000 बिस्तर वाला माधव सेवा केंद्र के लिए अनेक सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने इस काम में सहयोग दिया, जो एक सराहनीय कार्य है। जिन लोगों को बहुत अधिक संक्रमण नहीं है और घर में पर्याप्त जगह नहीं है, ऐसे लोगों के लिए माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर भाजपा जिला भोपाल द्वारा तैयार किया गया है। प्रशासन के साथ मिलकर यहां उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में माधव सेवा केंद्र सार्थक सिद्ध होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग सबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

राहुल गांधी के फोटो के साथ अमित मालवीय ने लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, कहा दोनों का एजेंडा एक

अगला लेख