मध्यप्रदेश में Corona के 126 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 741, 53 की मौत

Webdunia
मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (23:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 741 पर पहुंच गई है। मंगलवार को राज्य में 2 की इन्दौर में और एक मरीज की भोपाल में मौत हुई है। इसके बाद इस महामारी से प्रदेश में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी समझे जाने वाले इस शहर में अब तक सर्वाधिक 411 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों में इंदौर में 83 नए मामले सामने आए हैं।
 
मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने कहा कि राज्य की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भोपाल में इस महामारी की चपेट में आए मरीजों की संख्या बढ़कर अब 158 हो गई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इन्दौर एवं भोपाल के अलावा उज्जैन में 26 कोरोना वायरस संक्रमित हैं, जबकि 17 खरगोन और 17 (तीन नए) बड़वानी में, 15 होशंगाबाद में, 15 (10 नए) खंडवा में, 14 मुरैना में, 13 विदिशा में, 12 (2 नए) जबलपुर में, सात (3 नए) देवास में, 6 ग्वालियर में, 4-4 छिंदवाड़ा, एवं रायसेन में, 4 (3 नए) शाजापुर में, 3 श्योपुर में, 3 (1 नया) धार में 2-2 सतना, रतलाम एवं शिवपुरी में, 2 (1 नया) मंदसौर में और 1-1 मरीज बैतूल और सागर में है जबकि कोरोना संक्रमित 1 मरीज दूसरे राज्य का है।
मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 24 जिलों में इस महामारी ने अब दस्तक दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को टीकमगढ़ जिले में कोरोना-19 को पहला मरीज पाया गया है। 
 
टीकमगढ़ जिले के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम के प्रजापति ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ने इन्दौर के एक डॉक्टर के दवाखाने में काम किया था। इस डॉक्टर की कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले सप्ताह इन्दौर में मौत हो गई थी।
 
अधिकारी ने बताया राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों में से 64 मरीज अब तक स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 53 मरीजों के मरने एवं 64 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब राज्य में कुल 624 सक्रिय मरीज रह गए हैं, जिनमें से 609 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि 15 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 37 लोगों की इन्दौर में, 6 की उज्जैन में, 5 की भोपाल में, 3 की खरगोन में तथा 1-1 मरीज की देवास और छिंदवाड़ा में मौत हुई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो उठाएंगे यह कदम

मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 12 लोगों की मौत

Pune porshe accident : क्यों उठे NCP विधायक सुनील टिंगरे पर सवाल?

संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ चार्जशीट

केरल में प्री मानसून बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोच्चि की सड़कें जलमग्न

अगला लेख