Biodata Maker

टला नहीं है खतरा, वुहान में सामने आए बिना लक्षण वाले Corona संक्रमण के 25 नए मामले

Webdunia
सोमवार, 18 मई 2020 (11:44 IST)
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 14 मामले वुहान में हैं जिनमें मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं। सबसे पहले वुहान से ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने शुरू हुए थे। अब यहां 1.1 करोड़ नागरिकों की कोरोना वायरस जांच की जा रही है।
ALSO READ: अमेरिका का चीन पर आरोप, कोरोना के खतरे के बाद भी लोगों को दी देश से बाहर जाने की इजाजत
हालांकि चीन में इस संक्रमण से मौत का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 4,634 ही बनी हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7 नए मामलों की पुष्टि की है, वहीं 18 ऐसे लोग हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
 
जिलिन प्रांत में कुछ स्थानों पर संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए पिछले कुछ दिनों में कड़े कदम उठाए हैं। रविवार को यहां संक्रमण के 2 तथा शंघाई शहर में एक नया मामला सामने आया है।
ALSO READ: Corona effect : अमेरिकी कंपनियों को चीन छोड़ने के लिए कर प्रोत्साहन का प्रस्ताव
रविवार तक चीन में संक्रमण के 82,954 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से अब सिर्फ 82 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 78,238 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। आयोग ने कहा कि रविवार को संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले 18 नए मामले सामने आए हैं और अब तक ऐसे 448 लोगों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले मरीज संक्रमित तो होते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में दर्द जैसी शिकायतें नहीं होती हैं। हालांकि इन मरीजों से दूसरे में संक्रमण के फैलने का खतरा बरकरार रहता है।
ALSO READ: कोरोना संकट से उभरती विश्व व्यवस्था में भारत एवं चीन
स्थानीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार वुहान में 1.1 करोड़ लोगों की जांच की जा रही है। यहां संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले 14 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शहर में इस तरह के संक्रमित मरीजों की संख्या 337 पर पहुंच गई है।
 
हुबेई प्रांत में अब तक 4,512 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 3,869 मौत वुहान में हुई है। चीन में वायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद बीजिंग में अब लोगों को मास्क पहनने से छूट दे दी गई है, जो कि इस बात का संकेत है कि राजधानी में वायरस नियंत्रण में है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल का जय शाह पर तीखा सवाल, Amit Shah भी तिलमिला जाएंगे, ट्रोल भी हुए गांधी

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

ममता कुलकर्णी की तर्ज पर बोली प्रेमिका, भरो... मांग मेरी भरो, परेशान प्रेमी ने नदी में कूदकर जान दी

Jio की 5G टेक्नोलॉजी दुनियाभर में बढ़ाएगी 'मेड इन इंडिया' की धमक

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में

सभी देखें

नवीनतम

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर जौनपुर ने मारी बाजी

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में : योगी

भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था वन्दे मातरम : योगी

क्या भारत भी करेगा परमाणु परीक्षण? क्या हैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान के मायने

अगला लेख