इंदौर में Corona विस्फोट में रेकॉर्ड 295 मरीज मिले, 6 नई मौतें और संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (01:00 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के महानगर कहे जाने वाले इंदौर (Indore news) शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण जितनी तेजी से अपने पैर पसार रहा है, उसकी कल्पना किसी ने ख्वाब में भी नहीं की थी। सोमवार को इंदौर में कोरोना विस्फोट हुआ और अब तक के सबसे ज्यादा 295 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। 6 लोगों की जान जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 427 पर पहुंच गई। यही नहीं, शहर के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 15 हजार के पार चला गया है।
 
उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में सोमवार को 2799 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2491 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 295 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 165 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 757 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 36 हजार 270 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 7 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 25121 है। 
सोमवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 268 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 10499 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4239 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

अगला लेख