इंदौर में रिकॉर्ड 312 Corona पॉजिटिव मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (01:49 IST)
इंदौर। प्रदेश में कोरोनावायरस  (Coronavirus) का गढ़ बन चुके इंदौर (Indore news) में सही मायने में बुधवार को उस वक्त कोरोना विस्फोट हुआ, जब रिकॉर्ड 312 पॉजिटिव मरीज सामने आ गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया। यह संख्या अब तक की सर्वाधिक संख्या है। नए मरीजों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15764 पर पहुंच गया है। बुधवार को 6 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 438 पर पहुंच गई है।
 
उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में बुधवार को 3245 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2888  लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 312 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 764 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को 787 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 42 हजार 065 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 9 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 29009 है। 
 
बुधवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 230 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 10949 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4377 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
शहर में बेतहाशा बढ़े मरीजों ने बढ़ाई चिंता : शहर में बेतहाशा बढ़े मरीजों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के जिला प्रशासन के तमाम इंतजामों पर पानी फेर दिया। पहले 100 फिर 250 और अब 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से शहरवासियों की चिंता को कई गुना बढ़ा दिया है। 
 
अस्पतालों में जगह नहीं, घर पर इलाज कराने की मजबूरी : असलियत तो यह है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए जगह नहीं बची है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों का उपचार उनके घरों पर ही किए जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। शहर की पॉश कॉलोनी साकेत से लगी कल्पना लोक में एक बैंक मैनेजर का उपचार भी घर पर ही हो रहा है। 4 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उन्हें घर पर ही आकर दवाईयां दी।
 
अक्टूबर में मरीजों की संख्या होगी 43 हजार : इंदौर में जिस तेजी से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, उसके हिसाब से अक्टूबर के अंत तक इन मरीजों का आंकड़ा 43 हजार पर पहुंच जाएगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सितम्बर माह में 10 हजार और अक्टूबर माह में 20 हजार नए कोरोना मरीज सामने आ सकते हैं। यदि सचमुच शहर में मरीजों की संख्या 43 हजार पहुंची, तब 9626 ऑक्सीजन बैड (अभी 5539) और 2539 आईसीयू बैड (अभी 2525) की आवश्यकता होगी।
 
फीवर क्लिनिक : इंदौर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फीवर क्लिनिकों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इंदौर शहर में 19 फीवर क्लिनिक संचालित हो रहे है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे संबंधित क्षेत्र के फीवर क्लिनिक पहुंचकर इस सुविधा का लाभ लें। फीवर क्लिनिक में सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत पहुंचे, वहां अपनी जांच कराकर तुरंत उपचार लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup 2025 : भारत-PAK मैच पर पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी ने की बॉयकॉट की अपील, केजरीवाल की धमकी- मैच न दिखाएं, BCCI अफसर नहीं जाएंगे दुबई

ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद, नशे में अपनी ही मां की कर दी थी हत्‍या

राजा रघुवंशी हत्‍याकांड : आरोपी सोनम ने मांगी जमानत, दायर की याचिका, चार्जशीट को लेकर किया यह दावा

पहले सुनी युवक की फरियाद, फिर लगाया गले, जानें सीएम डॉ. मोहन ने किस मामले में किया फैसला ऑन द स्पॉट?

अब तक 6 करोड़ से ज्‍यादा ITR Return दाखिल, अगर चूके तारीख तो लगेगा इतना जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

27 सितंबर की गई पत्रकार बीमा समूह योजना की तारीख, CM यादव बोले- राज्य सरकार पत्रकारगणों के साथ

Donald Trump ने NATO देशों को लिखी चिट्ठी, चीन पर 50 से 100% टैरिफ लगाओ, रूसी तेल खरीदना करो बंद

PM Modi Mother AI Video : PM मोदी की मां का AI वीडियो बनाने पर Delhi Police का एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज

राजस्थान के दौसा में पोषाहार खाने से 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, ग्रामीणों ने किया हंगामा

उत्तराखंड में CM धामी ने 146.19 करोड़ की योजनाओं को दी स्वीकृति

अगला लेख