इंदौर में कोरोना विस्फोट, 351 नए पॉजिटिव मामले, 7 की मौत, डॉक्टरों ने चेताया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 13 सितम्बर 2020 (01:28 IST)
इंदौर। Indore Coronavirus news : मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। नए मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लगातार चौथे दिन 300 से ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए। शनिवार को रिकॉर्ड 351 नए कोरोना मरीज मिले। जिलेभर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16782 पर पहुंच गया है। शनिवार को 7 नई मौतें से मरने वालों का आंकड़ा 458 पर पहुंच गया। शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए डॉक्टरों ने शहरवासियों को चेताया।

लोगों में नहीं रहा कोरोना का खौफ : शहर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के जिम्मेदार कहीं न कहीं शहरवासी ही हैं। ऐसा लग रहा है कि लोगों में कोरोनावायरस को लेकर खौफ खत्म हो गया है। बिना कारण घर से निकल रहे हैं। लोग स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की एडवायजरी को नजरअंदाज कर रहे है।

मास्क नहीं लगा रहे हैं। ठेले-गुमटियों पर खाद्य पदार्थ खाने के लिए भीड़ उमड़ रही है। पाबंदी होने के बाद भी लोग शनिवार-रविवार को पर्यटन केंद्रों पर जा रहे हैं। रोकने पर विवाद कर रहे हैं। अगर यही लापरवाही रही तो हालात और भयावह हो सकते हैं।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शनिवार को 3135 सैंपल की जांच की गई। इनमें 351 पॉजिटिव मामले सामने आए। 9 रिपीट पॉजिटिव सेंपल रहे। अब तक 34 हजार 992 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए जा चुके हैं।

जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 782 पर पहुंच गई है। शनिवार को 109 लोगों को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। जिले में 5011 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोनावायरस से जिले में अब तक 458 लोगों की मौत हो चुकी है।

शहरवासियों को डॉक्टरों ने चेताया : कोरोना के कहर को देखते हुए शहर के नामी डॉक्टरों ने शहरवासियों को संभलने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर कई डॉक्टरों ने वीडियो पोस्ट किए। इन वीडियोज में डॉक्टरों ने समझाइश दी कि कोशिश करें कि बीमार न पड़ें, घरों में ही रहें।

अस्पतालों में जगह नहीं है, लगातार मरीज आने से डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में नए मरीजों का इलाज कैसे होगा। डॉक्टरों ने वीडियोज में लोगों को हिदायत दी कि बेवजह बाहर न जाएं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। डॉक्टरों ने कहा कि अगर अब हम नहीं संभले तो बहुत कुछ खो देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाल अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम

अगला लेख