इंदौर में 44 Corona संक्रमित, कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक

Webdunia
मंगलवार, 31 मार्च 2020 (11:45 IST)
इंदौर। शहर में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक शहर इंदौर में संक्रमितों की संख्‍या 44 हो गई है, जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 64 है। प्रदेश के सभी शहरों के मुकाबले यह आंकड़ा दोगुना से भी ज्यादा है। 
 
सोमवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 2 और मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक पुरुष और एक महिला है। वहीं उज्जैन निवासी जिस युवक ने 27 मार्च को दम तोड़ा था, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर से जान गंवाने वालों की संख्या 5 हो गई है। पीड़ितों में निजी अस्पताल के 2 डॉक्टर भी हैं। इन डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया था। 
 
मध्यप्रदेश में 64 : मध्य प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64 पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 44 मरीज इंदौर में है। जबलपुर में 8, भोपाल में 3, उज्जैन में 5, शिवपुरी में 2 और ग्वालियर में 2 संक्रमित मिले हैं। अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 इंदौर के हैं एवं 2 उज्जैन के। 
 
लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए इंदौर को हाईरिस्क पर रखा गया है। इंदौर में लगातार 3 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यहां कोरोना अपर सेकंड स्टेज में पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि यदि सावधानी और सख्ती नहीं रखी गई तो इंदौर तीसरे स्टेज में पहुंच सकता है।
 
एक जानकारी के मुताबिक अब तक जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से अधिकांश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए  इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि सैफीनगर और स्नेह नगर को सील करने की तैयारी है। 
कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक : बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस, नगर निगम और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

दो बार डिलीवरी के लिए अस्‍पताल पहुंची प्रसूता, नर्स ने दोनों बार घर भेज दिया, ठेलागाड़ी पर हुई डिलीवरी, बच्‍चे की मौत

पोटाश उर्वरकों पर 37216 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी, PM मोदी की अध्यक्षता में कै‍बिनेट की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख