इंदौर में 45 नए Corona पॉजिटिव सामने आए, 3 नई मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 4700 के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जून 2020 (01:41 IST)
इंदौर। दुनिया के सबसे घातक कोरोनावायरस के सोमवार को शहर में 45 नए मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4700 के पार  पहुंच गया। अच्छी बात यह रही कि 1504 मरीजों के सैंपल निगेटिव आए हैं। 3 नई मौतों के बाद शहर में मरने वालों की कुल संख्या 229 हो गई। यह जानकारी रात जारी स्वास्थ्य विभाग के फाइनल मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1568 रही, जिसमें से 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1504 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 709 पर पहुंच गया है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि सोमवार को हमें कुल 1172 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 84 हजार 704 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। सोमवार को 17 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 3452 हो चुकी है।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1028 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से सोमवार को 23 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर इन स्थानों से अब तक 4478 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख