अहमदाबाद में मास्क नहीं पहना तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना

Webdunia
सोमवार, 13 जुलाई 2020 (17:42 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए शहर के प्राधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर लगाए जाने वाले 200 रुपए के जुर्माने को सोमवार को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया।
 
अतिरिक्त सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि पान विक्रेता का कोई ग्राहक दुकान के पास खुले में थूकता पाया गया तो दुकान मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गुप्ता को अहमदाबाद में कोविड-19 से जुड़े कामों की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।
 
गुप्ता ने सोमवार को कहा कि मास्क नहीं लगाने पर अर्थदंड को बढ़ाने का भी फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आशय का निर्णय सोमवार को अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में लिया गया। बैठक में इस बात का संज्ञान लिया गया कि शहर के कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।
 
गुप्ता ने कहा कि लोग अब भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं और कई लोग बिना मास्क लगाए ही घरों से निकल रहे हैं। लिहाजा, मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए करने का निर्णय किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अगर पान-मसाला दुकान का ग्राहक उनकी दुकान के पास खुले में थूकते हुए पाया गया तो दुकान मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि मास्क नहीं लगाने पर शहर के 1.72 लाख लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर 94 इकाइयों को सील किया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख