अहमदाबाद में मास्क नहीं पहना तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना

Webdunia
सोमवार, 13 जुलाई 2020 (17:42 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए शहर के प्राधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर लगाए जाने वाले 200 रुपए के जुर्माने को सोमवार को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया।
 
अतिरिक्त सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि पान विक्रेता का कोई ग्राहक दुकान के पास खुले में थूकता पाया गया तो दुकान मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गुप्ता को अहमदाबाद में कोविड-19 से जुड़े कामों की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।
 
गुप्ता ने सोमवार को कहा कि मास्क नहीं लगाने पर अर्थदंड को बढ़ाने का भी फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आशय का निर्णय सोमवार को अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में लिया गया। बैठक में इस बात का संज्ञान लिया गया कि शहर के कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।
 
गुप्ता ने कहा कि लोग अब भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं और कई लोग बिना मास्क लगाए ही घरों से निकल रहे हैं। लिहाजा, मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए करने का निर्णय किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि अगर पान-मसाला दुकान का ग्राहक उनकी दुकान के पास खुले में थूकते हुए पाया गया तो दुकान मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि मास्क नहीं लगाने पर शहर के 1.72 लाख लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर 94 इकाइयों को सील किया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं अव‍लोकितेश्वर, बौद्ध धर्म और दलाई लामा से क्या है इनका संबंध

25 साल बाद Microsoft का Pakistan से मोहभंग, आतंकिस्तान को कहा बाय-बाय

यह देश दे रहा बच्चे पैदा करने पर पैसा, दुनियाभर में क्‍यों बढ़ रहा 'प्रोनेटालिज्म'

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

अगला लेख