Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में Coronavirus के 5318 नए मामले, अब तक 7 हजार से ज्‍यादा की मौत

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में Coronavirus के 5318 नए मामले, अब तक 7 हजार से ज्‍यादा की मौत
, शनिवार, 27 जून 2020 (23:45 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई जबकि मौत के 167 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक दिन में सर्वाधिक मामले इससे पहले शुक्रवार को सामने आए थे जब 5,024 संक्रमित मरीज मिले थे। अधिकारी ने बताया कि दिन में 4,430 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 84,245 हो गई है। अब तक 8,96,874 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सामने आए मौत के 167 मामलों में से 86 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी। प्रदेश में लोगों के ठीक होने की दर 52.94 प्रतिशत है जबकि महामारी के कारण मृत्युदर 4.57 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 5,65,161 लोग घर पर पृथकवास में हैं जबकि 36,925 संस्थागत पृथकवास में।
मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 1,402 नए मामले सामने आए जबकि पुणे में 429 और औरंगाबाद में 137 नए मरीज मिले।
मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में ठाणे शहर में 410 नए मामले सामने आए जबकि कल्याण-डोंबिवली में 514 मामले मिले। मुंबई में ही 64 लोगों की मौत का मामला सामने आया। एमएमआर में शनिवार को सबसे ज्यादा 3,479 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 1,15,385 हो गई।(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला Coronavirus की चपेट में