देश में 60 फीसदी Corona मरीज 5 राज्यों में, ठीक होने की दर 78 प्रतिशत

Webdunia
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (16:49 IST)
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के उपचाराधीन मरीजों में से 60 फीसदी से ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हैं। वहीं देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 78 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के 92,071 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 48.46 लाख हो गई है, जबकि 37.80 लाख लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 1,136 और मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 79,722 हो गई है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में संक्रमण से ठीक होने की तेज़ी से बढ़ती दर ने सोमवार को एक मील का पत्थर पार कर लिया।  मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में 77,512 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई और ठीक हुए मामलों और उपचाराधीन मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह अब 27,93,509 हो गया है। देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,86,598 है।

बयान में कहा गया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 60 फीसदी से अधिक मरीज पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हैं। ठीक होने वाले कुल मरीजों में 60 फीसदी भी इन्हीं राज्य से हैं।

मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 60 फीसदी मामले पांच राज्यों महाराष्ट्र (21.9 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (11.7 प्रतिशत), तमिलनाडु (10.4 प्रतिशत), कर्नाटक (9.5 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश (6.4 प्रतिशत) से है। उसने कहा कि 92,071 नए मामलों में से महाराष्ट्र में एक दिन में सामने आए 22,000 से अधिक नए मामले शामिल हैं जबकि आंध्र प्रदेश के 9,800 से अधिक नए मरीज सोमवार को सामने आए मामलों में शामिल हैं।
सोमवार को रिपोर्ट हुई 1,136 मौतों में से करीब 53 फीसदी की मृत्यु तीन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुई हैं। इसके बाद तमिलनाडु, पंजाब और आंध्र प्रदेश हैं। आईसीएमआर ने बताया कि 13 सितंबर तक 5,72,39,428 नमूनों की जांच की गई है। रविवार को 9,78,500 नमूनों की जांच की गई।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

चुनाव में BJP का समर्थन करेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, जौनपुर से BSP ने काट दिया था पत्नी का टिकट

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति

PM मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए देशभर से आ रहे हैं लोग, श्याम रंगीला को नहीं मिला नामांकन

weather update : राजस्थान में तापमान 44.2 डिग्री पार, हीटवेव का अलर्ट, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

पाकिस्तान के अरबपति बोले- हमें भी चाहिए मोदी जैसा नेता, तीसरी बार जरूर बनेंगे PM

अच्छी बात है कि मोदी 600 पार नहीं कह रहे, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितने करोड़ की है संपत्ति?

अगला लेख