इंदौर में 902 सैंपलों में 72 नए Corona पॉजिटिव मरीज मिले, 2 नई मौतें, कुल संक्रमित 2637

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 मई 2020 (02:33 IST)
इंदौर। लॉकडाउन 4.0 में तमाम पाबंदियों से घिरे और रेड जोन में शामिल इंदौर में नए कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को 72 मरीजों की को‍रोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2600 के पार हो गई है। शहर में 2 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 103 हो गई है।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया द्वारा देर रात जारी किए फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 902 टेस्ट किए गए, जिसमें से 830 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई ज‍बकि 72 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 72 नए मरीज मिलने के बाद शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2637 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. जड़िया ने कहा कि मंगलवार को हमें कुल 416 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अब धीरे धीरे इन सैंपलों की संख्या घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 25 हजार 240 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आज 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 1158 हो चुकी है।
 
ALSO READ: इंदौर में 88 वर्षीय मुक्ता जैन ने कोरोना से जंग जीतकर साबित किया 'डर के आगे जीत है'
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1376 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। सोमवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से 75 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया। इन स्थानों से डिस्चार्ज होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 2437 पर पहुंच गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

अगला लेख