इंदौर में 74 नए Corona पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2700 के पार, 2 नई मौतें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 20 मई 2020 (01:10 IST)
इंदौर। लॉकडाउन 4.0 में तमाम पाबंदियों से घिरे और रेड जोन में शामिल इंदौर में नए कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को 74 मरीजों की को‍रोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 2700 के पार चली गई है। शहर में 2 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 105 पर पहुंची।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया द्वारा देर रात जारी किए फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 942 टेस्ट किए गए, जिसमें से 850 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई ज‍बकि 74 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 74 नए मरीज मिलने के बाद शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2715 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार मंगलवार को हमें कुल 891 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 26 हजार 182 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आज केवल 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 1174 हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1436 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। मंगलवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से 73 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया। इन स्थानों से डिस्चार्ज होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 2510 पर पहुंच गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख